Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिवक्ताओं के साथ किए वायदे को निभाया

 Deputy Chief Minister Dushyant Chautala kept the promise made to the advocates

12 कनाल 8 मरले जगह में बनेंगे अधिवक्ताओं के चेंबर, सोमवार को होगा भूमि पूजन

121 करोड रुपए की सड़क परियोजनाओं, 55 करोड रुपए से हवाई अड्डा के कार्यों, 60 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तथा 20 करोड रुपए के लागत से बनने वाले निर्माण सदन का करेंगे लोकार्पण, आमजन की समस्याएं भी सुनेंगे उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हरियाणा न्यूज हिसार : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद हिसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के लिए अतिरिक्त भूमि अलॉट करा चैंबर बनाने का वायदा किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। सोमवार को न्यायिक परिसर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में चैंबर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन होगा। 
 प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह के अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री सोमवार सुबह 9 बजे स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में 255 करोड़ से अधिक की परियोजनाओ का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 121 करोड रुपए की सड़क परियोजना, 55 करोड रुपए से हवाई अड्डा के कार्य, 60 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तथा 20 करोड रुपए के लागत से बनने वाले निर्माण सदन के कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री आमजन की समस्याएं भी सुनेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है ताकि आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करवाया जा सके।

इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री द्वारा जिन सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा उनमें साढे 36 करोड रुपए की लागत से बनने वाली हिसार-तोशाम सड़क, साढे 19 करोड रुपए से जींद-बरवाला रोड से राखीगढ़ी म्यूजियम तक की सड़क, 22 करोड रुपए की लागत से हाँसी- सिसाय- लोहारी राघो-हैदरपुर तथा खेड़ी जालब सड़क मार्ग, 7 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से मिर्जापुर से हाँसी-बरवाला रोड तक बनने वाली सड़क तथा 14 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाला हिसार-मंगाली- स्याहड़वा रोड शामिल है।

इन सड़कों का करेंगे उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तीन करोड़ 60 लाख रुपए से बनी साहू से खैरी तक की सड़क, 4 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बनी पावड़ा से किनाला सड़क, 3 करोड़ 60 लाख रुपए से उकलाना- भुना रोड से मदनपुरा – गाज्जू वाला रोड तक तक बनी सड़क का उद्घाटन भी करेंगे।
Exit mobile version