Abtak Haryana News

एडीजीपी श्रीकांत जाधव की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के मामले में दूसरा साथी गिरफ्तार

 Second associate arrested for defrauding ADGP Shrikant Jadhav by creating fake Facebook profile

  

प्रतिकात्मक फोटो 

 हरियाणा न्यूज हिसार : पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा के निर्देशानुसार हिसार साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर से हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ठगी के मामले में दूसरे आरोपी ककराली, अलवर राजस्थान निवासी इनस उर्फ इंनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

    साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि हिसार साइबर थाना पुलिस ने एडीजीपी हिसार मंडल, हिसार के फेसबुक अकाउंट की फर्जी प्रोफाइल बनाने के मामले में 30 दिसंबर को एक आरोपी ककराली, अलवर राजस्थान निवासी तनवीर को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

पुलिस रिमांड के दौरान हुए खुलासे से पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपित  इनस उर्फ इंनू को गिरफ्तार किया है। आरोपित इनस उर्फ इंनू ने आरोपित तनवीर को दूसरे की आईडी पर एक्टिवेट सिम कार्ड उपलब्ध करवाए थे। आरोपित इनस उर्फ इंनू और तनवीर को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 आरोपी तनवीर ने एजीडीपी की फोटो का प्रयोग कर उनके ही नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना उनके फोटो को उस फर्जी प्रोफाइल पर अपलोड कर कीमती फर्नीचर और अन्य सामान को बेचने के नाम पर ठगी करता था। जिसके बारे थाना साइबर हिसार में एडीजीपी हिसार मंडल के कार्यालय से प्राप्त शिकायत पर हिसार साइबर क्राइम थाना में 30 दिसंबर 2023 को मामला दर्ज किया गया था।

ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी 

कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान: अब हर गांव में बनाई जाएंगी खेल नर्सरी 

हिसार दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी पर लगाया आरोप : गृहमंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश 

Hansi News Today 

25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार 

जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार 

Hisar accident news today 

एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर 

online work from home 

Haryana News Today 

Hansi News Today 

Exit mobile version