Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी : डॉ अजय चौधरी

 Congress’s Jansandesh Yatra will work to uproot BJP-JJP government: Dr. Ajay Choudhary

डोर टू डोर अभियान के तहत किसान नेता शीलू लोहान के आवास पर लोगों से मिलते कांग्रेस नेता डॉ अजय चौधरी 

हरियाणा न्यूज हिसार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय चौधरी ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार की किसान गरीब मजदूर विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और अब इस सरकार से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा जनसंदेश यात्रा निकालकर प्रदेश के लोगों को भाजपा की जनविरोधी  नीतियों के प्रति जागरूक करने का काम करेंगी। कांग्रेस नेताओं की इस यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। डॉ अजय चौधरी शुक्रवार को नारनौंद शहर में व्यापारियों व स्थानीय निवासियों से मिलकर इस यात्रा का न्योता दे रहे थे। 
सोडा शॉप पर पत्रकार सुनील कुमार से बातचीत करते कांग्रेसी नेता डॉ अजय चौधरी। 

उन्होंने कहा कि सरकार यूरिया खाद के दाम बढ़ा रही है और उसका वेट कम करने में लगी हुई है जिसके कारण किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने लगा है। किसान को धान की फसल का उचित भाव ना मिलने के कारण मंडियों व किसानों के घरों में धान की फसल पड़ी हुई है। भाजपा नेताओं ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का भरोसा दिया था लेकिन 2024 लगने के बावजूद भी किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई, परंतु खर्च दो से तीन गुना जरूर बढ़ गए जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। भाजपा नेता चुनाव के समय जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा जुमला बोल देते जिससे जनता तो गुमराह हो जाती है लेकिन भाजपा नेताओं को उसको पूरा करना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है। भाजपा की नीतियां पूंजीपति लोगों के लिए तो ठीक हैं लेकिन यह नीतियां आम गरीब मजदूर किसान व छोटे व्यापारियों को नुक्सान पहुंचाने वाली नीतियां साबित हो रही हैं। 
GRP international Day Boarding School Madha 

भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बोलते हो उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर सुनो में फायदा लेने के लिए इस यात्रा के तहत अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। अगर भाजपा सरकार जनहित नीतियां होती और लोगों को घर द्वार पर सुविधा देना चाहती तो यह यात्रा पहले शुरू करती और इस यात्रा से भाजपा नेताओं को दूर रखती। ‌ इस यात्रा के दौरान किसी का कोई काम नहीं होता बल्कि पहले से जो काम सिरे चढ़ा होता है उसको ही हाईलाइट कर सुर्खियां बटोरी जा रही है। इस अवसर पर संदीप काजल, पूर्व जिला पार्षद रमेश श्योराण, सूर्या लोहान, आशु मित्तल, राजू लोहान, कालू सोडा शाप, राजू, शीलू लोहान, लीला, कृष्ण लोहान, हकीकत, अजमेर , दीपक इत्यादि मौजूद थे।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद 

छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं 

यूरिया के कट्टे का वजन फिर घटा : 50 से 40 किलो का रह गया यूरिया खाद का बैग, जाने यूरिया के बैग का भाव 

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं

हरियाणा में रेल कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल हरियाणा, जाने वजह | Railway employees sitting on hunger strike in Haryana

Hansi accident : नारनौंद क्षेत्र के गांव की महिला को हांसी में ट्रक ने मारी टक्कर 

बाईक सवार को बेसहारा पशु ने सींगों पर उठा उठा कर पटका 

हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू 


Exit mobile version