How to download photo based digital voter card from home
– चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है सुविधा
हरियाणा न्यूज टूडे: रेवाड़ी के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में चुनाव आयोग ने भी लोकसभा आम चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है।
डीसी ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।
ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें डडिजिटल कार्ड वोटर कार्ड :
— राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर eci.gov.in ) पर विजिट करें।
— नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।
— अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
— इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
— अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
— इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल ,
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,
Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
नारनौंद व खेड़ी चौपटा की अनाज मंडी में सरसों खरीद नहीं होने से किसान परेशान, समाधान नहीं होने पर रोड जाम करने की दी चेतावनी
Narnaund News: नारनौंद उचाना मार्ग पर बस कंडक्टर से मारपीट, कंडक्टर ने लगाया आरोप रुपए व चेंन छीनकर मौके से फरार ,
