Site icon HBN News

घिराय गांव के पास नहर के पुल की दीवार से टकराई कार, कार की टक्कर से दीवार नहर में गिरी, दो घायल

 car collided with the wall of canal bridge near Ghirai village in Hisar district 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
HBN News
कार की टक्कर से टूटी हुई नहर पुल की दीवार व क्षतिग्रस्त कार।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के घिराय गांव के पास एक कार अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर बालसमंद ब्रांच नहर के पुल पर बनी दीवार से टकरा गई और दीवार टूटकर नहर में गिर गई। गनीमत ये रही कि कार नहर में गिरने से बच गई, लेकिन दीवार से टकराने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक बरवाला के दो लोग अपनी i10 कार में सवार होकर किसी काम से सलखनी गांव आए हुए थे। जब देर शाम को सुलखनी गांव से घिराय गांव होते हुए बरवाला जा रहे थे तो घिराय गांव के पास बालसमंद ब्रांच नहर पर बने पुल पर सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट लगने कार चालक संतुलन खो बैठा। 

अनियंत्रित होकर कार नहर के पुल पर बनी दीवार से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की टक्कर लगने से दीवार नहर में गिर गई। लेकिन कार नहर में गिरने से बाल बाल बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार के एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों युवकों की जान बच गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि इस नहर पर बना यह पुल काफी तंग है और आमने-सामने से अगर दो वाहन आ जाए तो एक वापस लेना पड़ता है तब जाकर दूसरे वाहन को फुल क्रॉस करना पड़ता है। लेकिन रात के अंधेरे में कई बार ऐसा होता है कि उन्हें पुल की तंगी का पता नहीं होता और हादसा हो जाता है। 

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा कांग्रेस में भितरघात : जेपी की होगी मौय मौय; कांग्रेस कार्यकर्ता की आडियो वायरल, कांग्रेसी ही खोद रहे कांग्रेस की राहों में खाई

हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,

वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,

हिसार में ट्रैक्टर के कुचलने से छटी कक्षा के छात्र की मौत, मामा मामी के पास रहकर कर रहा था पढ़ाई

जोहड़ व डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत, डिग्गी में डूबने वाले युवक के दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज,

ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा, पुलिस 24 घंटे रहेगी तैनात – पुलिस अधीक्षक,

एमएसजी सत्संग भंडारे में पहुंची साध संगत ! The devotees reached the MSG Satsang Bhandara,

Exit mobile version