person died under unknown circumstances in Jind, friends suspected of murder
हरियाणा न्यूज/जींद : जींद जिले के गांव रिटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक व उसके साथियों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। जिसके बाद मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
मृतक राकेश के मौसी के लड़के पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राकेश को गांव के ही एक युवक ने सायं को चार बजे फोन करके बुलाया था। जिसके बाद देर रात तक राकेश घर पर नहीं आया। रात को लगभग साढ़े 11 बजे उनको पड़ोस में ही रहने वाले युवक के घर पर लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब वह उठ कर पड़ोस में राकेश को बुलाने वाले युवक के घर गए तो उसका भाई घायल अवस्था में था।
उनको राकेश ने बताया कि जिस युवक ने उसको सायं को फोन कर बुलाया था उसने व कुछ अन्य ने उसके साथ मारपीट की और अपने घर ले गए। जिसके बाद उसकी बाजू में किसी नुकीली वस्तु से वार कर दिया। इस दौरान राकेश की बाजू से खून बह रहा था। खून ज्यादा बहने के कारण वह जल्द ही बेसुध हो गया। जहां से उसको शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर गए।
जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। राकेश अपने पिता का इकलौता बेटा था। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के दो बेटे व सात वर्षीय बेटी के सिर से बाप का साया उठ गया है। बुजुर्ग माता पिता का बुढ़ापे का सहारा भी छीन गया। परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है। अब उनको कानून से ही न्याय की उम्मीद है।
