Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जीजेयू के सात विद्यार्थियों का जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन ! Seven students of GJU selected in Japanese MNC

 Seven students of GJU selected in Japanese MNC

AVvXsEgKOLIepNRE8Op8al8boOrSHebonsLRt9urM6pXH3WdatbaDB3lCNEMTMgobUoKONGzG3rfVCckUYqm5r8h0iTdNB1NoX5cHQkL1RZXpma9UTUDeH4w1 78vmKaLEeSSCc0Wox4c8U
जापानी कंपनी के अधिकारियों के साथ चयनित जीजेयू के विद्यार्थी।


हरियाणा न्यूज/हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से नोएडा स्थित टोयो इंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है।  चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग अपने बाजारोन्मुखी पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण के माध्यम से कॉपोर्रेट के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।


YouTube video player

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान महाप्रबंधक – मानव संसाधन रवि वेंकटरमन ने बताया कि 120 साल पुराने आर्टिएंस टोयो इंक समूह की सहायक कंपनी टोयो इंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञान आधारित पद्धतियों और अभिनव विचारों के माध्यम से समूह की व्यावसायिक गतिविधियों को एक साथ जोडऩे के विचार के साथ 2007 में भारत में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी स्याही व संबद्ध उत्पादों की एक अग्रणी निर्माता है, जो विभिन्न ग्राहकों की विविध और अनुकूलित आवश्यकताओं को पूरा करती है। अपनी स्थापना के बाद से टोयो इंक समूह दुनिया के सबसे बड़े स्याही और विशेष रसायन निर्माताओं में से एक रही है। कंपनियों के मुख्य उत्पाद चिपकने वाले रंगद्रव्य, स्याही के लिए रेजिन, प्लास्टिक रंग एवं पैकेजिंग मुद्रण तथा कोटिंग आदि हैं।


प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया। टोयो इंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद एप्टीट्यूड-कम-टेक्निकल टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर इंटरव्यू शामिल थे। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग के विद्यार्थियों निखिल कुमार, नवदीप, मोनू, बीटेक पैकेजिंग के रोहित कुमार, एम श्री लोहिता, पोकला नागकृष्णवेनी तथा फैजल अंसारी का चयन 4.00 रुपए वार्षिक पैकेज के साथ हुआ है।  प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के निखिल कुमार ने किया।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग, इनेलो नेता के शोरूम पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज, मची भगदड़! #sk.hrnews

जींद में गाड़ी वाशिंग करते समय युवक को लगी गोली!, सफीदों रोड़ की घटना,

हिसार में दादा दादी और पोते ने किया सुसाइड, दसवें हिस्से पर खेती-बाड़ी करता था बुजुर्ग दंपति, हिसाब ना करने से परेशान होकर किया सुसाइड ,

सिवानी में एक ही रात में तीन दुकानों में हुई चोरी, घटना से नाराज दुकानदारों ने हिसार राजगढ़ मार्ग पर लगाया जाम

महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा : जाने किन गैंगों से जुड़े हुए हैं तार,

बड़ी खबर : पावर हाउस में करंट लगने से झुलसा बिजली कर्मी, 80 फीसदी जली हालत में दिल्ली रेफर

सीवरेज की समस्या से परेशानी हिसार में लगाया जाम , लोगों ने प्रशासन को भी चेतावनी कार्यालय में भर देंगे गंदा पानी,

अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर, अमेरिका की जगह भेज दिया तुर्कीये
Jind News Today:बाइक सवारों ने बुजुर्ग को लिफ्ट देकर लूटे32 हजार,
गोल्डन धब्बे के बाहर खड़ी गाड़ी से नगदी जेवरात से भरा बैग चोरी
हरियाणा में करोड़ों की ठगी के मामले में 6 क्रिकेट बुकीज दबोचे,

Exit mobile version