Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नेशनल कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत

Players given warm welcome on winning gold medal in National Kabaddi

00003
विजेता खिलाड़ियों का माला डालकर स्वागत करते हुए भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान व अन्य।

Haryana News Hisar Today : नेपाल में आयोजित नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बाबा धज्जाधारी एकेडमी नारनौंद के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा की स्केटिंग के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लोहान ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देश और गांव का नाम रोशन किया है। हमें सभी खिलाड़ियों पर नाज है।

संस्कृति बचाओ हरियाणा बचाओ को लेकर आई बड़ी खबर 

कबड्डी टीम के कैप्टन नारनौंद निवासी साहिल लोहान, बेस्ट डिफेंडर आर्यन लोहान, बेस्ट रेडर विवेक व टीम कोच रविंद्र रांगी व दीपक सिंहमार ने बताया की अंडर 14 वर्षीय नेशनल कबड्डी इंडो नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप पोखरा नेपाल में आयोजित की गई थी। इस अलग-अलग देश की टीम आई हुई थी। चैंपियनशिप में सभी मुकाबले कांटेदार हुए। सभी मुकाबलों में जीत हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 
गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जो स्वागत किया। वह हमेशा याद रहेगा। भविष्य में भी देश के लिए अच्छा खेलकर मेडल जीतने का काम करेंगे। इस अवसर पर कुलबीर ढिल्लू,भीरा सोनी, चेयरमैन सुबेर लोहान, पार्षद  कृष्ण लोहान, सोनू लोहान, राजकुमार लोहान, रामकिशन लोहान, रामवतार,अमित, वीरेंद्र, जितेंद्र, संदीप लोहान, परवीन इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Hisar National Highway Accident Today : धुंध ने रोकी रफ्तार, दिल्ली हिसार हाईवे पर टकराए कई वाहन 

Fatehabad accident news today 

JJP Office in Narnaund opening : नारनौंद हलके के विकास के लिए पूरा रोड मैप तैयार; जल्द मिलेगी बाईपास की सौगात – दुष्यंत चौटाला

नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रोजगार समाचार हरियाणा

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फीडरोंं को फ्रैंचाइजी पर देने का किया विरोध

0004
सरकार के खिलाफ बिजली कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।

Haryana News Narnaund : सेंटर काउंसिल की आवाहन पर कस्बे के बिजली घर के प्रांगण में सब यूनिट की बिजली मंत्री की वायदा खिलाफी तथा 11 केवी, फीडरों को फ्रेंचाइजी पर देने के विरोध में गेट मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने की। संचालन सब यूनिट प्रेस सचिव सुनील रोहिल्ला ने किया। इस विरोध गेट मीटिंग में यूनिट सचिव रोहतास शर्मा व एसकेएस ब्लॉक सचिव योगेंद्र मास्टर तथा ब्लॉक कैशियर विकास गौतम ने विशेष रूप से भाग लिया। विरोध गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए रोहतास शर्मा तथा रामदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार आए दिन कर्मचारी व आम जन विरोधी फैसले ले रही है सभी सरकारी विभागों का निजीकरण करना, सरकारी विभागों को खत्म करना, पूंजी पत्तियों को बढ़ावा देना तथा कौशल रोजगार का नाम लेकर स्थाई रोजगार को बंद करना। इसी के विरोध में बुधवार को प्रदेश के सभी सब डिविजनों पर काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज कराया गया। बिजली मंत्री के वायदा खिलाफी के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। भाजपा पार्टी की जन विरोधी नीतियों का गांव गांव जाकर विरोध करेंगे तथा यह सरकार केवल ही केवल पूंजी पत्तियों की सरकार हैं। सर्व कर्मचारी संघ ने फैसला लिया है कि रोहतक में आने वाली 4 फरवरी को रैली की जाएगी। इसके साथ-साथ ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन डिवीजन स्तर व सर्कल स्तर पर फ्रेंचाइजी के खिलाफ विरोध करते हुए ज्ञापन देगी। इस विरोध गेट फिटिंग को राजेश पेटवाड़, लव कुश, मनीष कुमार, मुकेश आर्य, महिपाल, सुरेंद्र सिहाग, सुरेंद्र कागसर, अजमेर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

Exit mobile version