Under MNREGA, kutcha roads in villages will be paved
![]() |
| मनरेगा योजना के तहत काम करते मनरेगा मजदूर। ( फाइल फोटो) |
हरियाणा न्यूज/हिसारः जिले में गांव में कच्चे रास्तों को अब जिला परिषद पक्का करवाएगा। इसको लेकर जिला पार्षदों से लिस्ट मांगी गई है। हर पार्षद अपने यहां के काम करवाएगा। साथ ही जिला परिषद में आए करीब सवा तीन करोड़ रुपये के बजट का बुधवार को सामान वितरण किया गया। यह फैसले जिला परिषद की जिला परिषद कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में लिए गए। इस बैठक में जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा सिहाग पावर आफ अटार्नी नहीं ले पाए।
जिला परिषद के प्रधान बनने के बाद यह चौथी बैठक हुई। पिछली बैठक में प्रधान के पास पावर आफ अटार्नी होने के बाद काम का पैसा बांटा था। उसके बाद बुधवार को हुई बैठक में सामान पैसा बांटा गया। करीब पौने नौ लाख रुपये हर पार्षद विकास कार्य पर खर्च कर सकेगा। बैठक में पार्षदों ने पहली बैठक के काम नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। पार्षदों ने कहा कि पहली बैठक में करीब सवा 28 लाख रुपये मिले थे जिनके काम आजतक नहीं हो पाए है। इससे पार्षदों में रोष था। इसके साथ ही पार्षदों की तरफ से कामों पर नजर रखने के लिए मानिटरिंग कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा है।
बैठक में सीईओ कुलभूषण ने मनरेगा के तहत कच्चे रास्ते पक्के की बात रखी। पार्षद आशीष कुक्की, मोहित आदि ने बताया कि पहली बैठक के काम नहीं होना गलत है। पार्षदों से जनता को उम्मीद होती है। इस बार भी उनको पैसा दिया गया लेकिन काम की गति धीमी है। कहा कि इस बार की बैठक छह माह बाद बुलाई है। इसको हर माह होना चाहिए ताकि विकास कार्य हो सकें।
