Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला

 CM Flying raid in Maham Municipality: Only the watchman was found

9 हजार तनख्वाह पर असली चौकीदार ने रखा हुआ था नकली चौकीदार 

प्रतिकात्मक फोटो 

हरियाणा न्यूज महय : महम नगरपालिका में असली चौकीदार की जगह दूसरे व्यक्ति द्वारा चौकीदारी करने का मामला सामने आया है। जो पिछले एक साल से स्वतंत्रता सेनानी बद्रीप्रसाद काला सामुदायिक केंद्र में असली चौकीदार की जगह पर नकली चौकीदार पहरा दे रहा था। जिसको असली चौकीदार ने ही नौ हजार रुपये महीने की  तनख्वाह पर ड्यूटी पर अपनी जगह रखा हुआ था। शुक्रवार को जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की तो इस मामले का खुलासा हो गया। 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट दीपक धांगड़ की मौजूदगी में छापेमारी में टीम ने नकली चौकीदार खानगाह मुहल्ले के अजय को हिरासत में लेकर पुलिस के सपुर्द कर दिया। वहीं देर शाम नगर पालिका सचिव नवीन नांदल की शिकायत पर नपा में नियमित तौर पर नियुक्त चौकीदार महाबीर और अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि नगरपालिका महम का चौकीदार महाबीर लंबे समय से रात के समय स्वतंत्रता सेनानी बद्रीप्रसाद काला सामुदायिक केंद्र में अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहा और उसकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति ड्यूटी पर आ रहा है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर को महम नगर पालिका कार्यालय और पास ही स्थित सामुदायिक केंद्र में छापेमारी की। यहां पर ड्यूटी अजय नामक युवक चौकीदारी करते हुए पाया गया । टीम ने उसे काबू कर पूछताछ की तो इस मामले का पर्दाफाश हो गया। नगरपालिका सचिव नवीन नांदल घटनाक्रम के समय रोहतक मुख्यालय में एक मीटिंग में थे। छापेमारी करने वाली टीम में सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुरजीत, सीआइडी के अनिल कुमार, एएसआइ प्रदीप कुमार शामिल थे।

हाजिरी लगाने महाबीर आता ड्यूटी पर अजय पहुंच जाता

सामुदायिक केंद्र के सामने खानगाह मुहल्ले में नगर पालिका के नियमित चौकीदार महाबीर का घर है। सालभर पहले महाबीर की हादसे में टांग टूट गई थी। तब उसने विभाग से छुट्टी लेने की बजाए अपने पड़ोस में रहने वाले अजय को ड्यूटी पर भेज दिया। हाजिरी लेने के समय महाबीर खुद दोनों समय चला जाता। इसके बाद उसने अजय से नौ हजार रुपये महीने का सौदा कर लिया कि वो उसकी जगह ड्यूटी करेगा और वो घर पर रहेगा। 

दोनों शिफ्ट में ड्यूटी, विरोध नहीं किया तो हुआ शक

महाबीर और अजय के इस खेल को लेकर महम नपा के ही कुछ कर्मियों को शक हुआ था। दरअसल लंबे समय से महाबीर की ड्यूटी डबल शिफ्ट में चल रही थी। लेकिन उसने कभी इसका विरोध नहीं किया। सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने नपा में आरोपित के पूरे हाजिरी रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

HSSC Group C Exam 2024 

Lok Sabha election 2024 

HBSE exam datesheet 2023-24 : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जाने कब होगी 10वी और 12 वीं की परीक्षाएं  

हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती

तोशाम पहाड़ पर खनन कार्य शुरू

Google News Haryana 

hit and run law protest update 

Barwala News Today 

Hisar jobs requirement 

हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift

नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर कब्जा : आखिर गृह मंत्री के शहर में भी क्यों नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को न्याय

Exit mobile version