Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

विदेश जाने वाले सावधान: हो सकतें हैं ठगी का शिकार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाद इटली भेजने के नाम पर ठगी

 Fraud of lakhs in the name of sending to Italy

इटली भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

विदेश जाने का सपना कहीं सपना ना रह जाए।

हरियाणा न्यूज/करनाल : युवक को विदेश (इटली) भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठने, गाली-गलौच, हाथापाई, किडनैप, ब्लेकमैल, अवैध तौर पर पैसों की डिमांड, जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया है। असंध क्षेत्र के गांव ठरी वासी सोहन लाल ने बताया कि छोटे भाई शिव कुमार को विदेश भेजने के लिए आरोपियों ने झांसे में ले लिया और इटली भेजने की बात कहकर 13 लाख रुपए की मांग की। कहा कि आपको सिर्फ 13 लाख रुपए देने हैं बाकी सारा खर्च हमारा होगा जिसमें आपके वीजा फाइल, फ्लाइट टिकट, रहने व खाने का खर्च शामिल है।

कहने लगे कि आपके कोई खर्चा नहीं करना है। आपको जाते ही नौकरी मिल जाएगी और आप भी लाखों रुपए कमाओगे। शिकायतकर्ता के भाई शिव कुमार ने झांसे में आकर इटली जाने की मंशा जाहिर की। आरोपियों ने कुछ कोरे कागजों पर मेरे भाई के साइन करवाए और उसके सारे ऑरिजनल दस्तावेज पासपोर्ट, आई.डी., शैक्षणिक दस्तावेज साथ ले गए।

28 जनवरी 2024 को आरोपियों का फोन आया कि तुम्हारे भाई का वीजा आ गया है और उसकी फ्लाइट जनवरी 31 जन 2024 की है जोकि दिल्ली से जाएगी। इसके बाद आरोपी ठरी गांव में आकर 6 लाख रुपए ले गए। आरोपियों ने धोखा करते हुए पीड़ित के भाई को इटली भेजने के बजाय उज्बेकिस्तान भेज दिया। इसके अलावा आरोपी के कहने पर शिकायतकर्ता ने असंध के आढ़ती के पास 4 लाख रुपए जमा करवा दिए।

19 मार्च 2024 को पीड़ित के भाई ने किसी अनजान फोन से जानकारी दी कि उनके साथ धोखा किया गया है। अलग-अलग तरीके से आरोपियों ने पीड़ितों से 14 लाख 86 हजार रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 

नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव , 

बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज

सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,

हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव 

जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी

जीजा साली के रिश्ते में दरार: साढू से 25 लाख 50 हजार रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी,

अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने

हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,

Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,


Exit mobile version