Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हरियाणा के जवान के साथ यूपी में बर्बरता | Haryana’s soldier brutalized in UP

 Haryana’s soldier brutalized in UP

मारपीट के बाद ट्रेन से फेंका सैनिक को, मौत

हरियाणा न्यूज : यूपी के झांसी के पास हरियाणा के जवान के साथ मारपीट के बाद ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। इस हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजनों को लगी तो पूरे गांव में मातम छा गया। 

जापान की पहचान परिद्र राठी के रु प. में हुई है और गन्नौर के राजलूगड़ी गांव का रहने वाला था। वरिंद्र राठी उतर प्रदेश के बरेली में नायक के पद पर तैनात था। यह कोर्स के दौरान पंचवटी से बरेली लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र को झांसी और लालितपुर के बीच दो महिलाओं और चार लोगों के साथ कहासुनी हुई थी कहासुनी के बाद उसके साथ मारपीट की गई। उसके बाद उसे ट्रेन के शौचालय में बंद किया था। शौचालय से निकालने के बाद वीरेंद्र को चलती ट्रेन से फेंक दिया था।

नायक वीरेंद्र राठी की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। आज वीरेंद्र का पार्थिव शरीर पैतृक गांव राजतुगडी में पहुंचा। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौरेंद्र राठी की मां ने न्याय दिलाने की मांग की है। परिवार का आरोप है कि रेलवे पुलिस फोर्स कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बीरेंद्र राठी का बड़ा भाई फौजी और पिता भी फौज में सेवा दे चुके है।

Exit mobile version