Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद ! Wheat will be purchased at the support price in Haryana till May 15

Wheat will be purchased at the support price in Haryana till May 15

– बंपर आवक फिर अभी पिछले साल से साढ़े छह लाख क्विंटल कम आवक

FB IMG 1714960223760


हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा :  हरियाणा की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक निरंतर जारी है। 15 मई तक सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी। कृषि अधिकारियों के अनुसार जिला में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है लेकिन फिर भी अभी तक पिछले साल की तुलना में मंडियों में करीब छह लाख क्विंटल कम गेहूं की आवक मंडियों में हुई है। 











एक अप्रैल से मंडियों में अब तक 75 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक दर्ज की जा चुकी है। हालांकि पिछले वर्ष 3 मई और इस बार 3 मई की तुलना करें तो अब तक अढाई लाख क्विंटल ज्यादा गेहूं मंडी में पहुंचा है। पिछले साल इस समय तक मंडियों में पौने 73 लाख क्विंटल गेहूं ही पहुंचा था। लेकिन ओवरऑल में अभी आवक पिछले साल की तुलना में कम है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के अभी 10 दिन बचे हुए है और इस समया अवधि में पिछले साल का आंकड़ा पार करने की संभावना है।

50 प्रतिशत उठान बाकी:

गेहूं व सरसों की उपज खरीद के बाद उठान न होने के कारण जिला की मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर स्थिति में अभी तक ज्यादा सुधार नहीं आया है। इस वर्ष हैंडलिंग व परिवहन ठेका को लेकर प्रशासन की ओर से समय पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते ही यह परेशानी किसानों व आढ़तियों को झेलनी पड़ी। इसके साथ ही ठेकेदार पर किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई न होना भी कमजोर उठान का सबसे बड़ा कारण रहा है। निर्धारित संख्या में गाडियां ठेकेदार की ओर से उपलब्ध न करवा पाने के चलते ही मंडियों व खरीद केंद्रों पर अव्यवस्था की स्थिति बनी है। उधर, प्रशासन लोकसभा चुनाव के चलते लेबर की कमी का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बचता रहा। आज की बात करें तो अभी भी मंडियों में खरीद की तुलना में उठान 50 प्रतिशत से ज्यादा बाकी है।



ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews
हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीद
Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी,
Sirsa accident newsHisar News Today
Meham Rohtak NewsJind News Today


Exit mobile version