Haryana Sarpanch Association announcement: No entry for BJP JJP candidates in the village, Sarpanch support given to I.N.D.I.A alliance.
![]() |
| करनाल में सरपंच एसोसिएशन की बैठक में विचार रखते हुए सरपंच। |
हरियाणा न्यूज टूडे/ करनाल की ताजा खबर : प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों, सरपंचों सहित अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं लेकिन अब आम जनता के हाथ भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए उठने लगे हैं। हरियाणा सरपंच संगठन की एक बैठक करनाल में की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा और सरपंच एसोसिएशन गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैण की अध्यक्षता में करनाल और पानीपत जिले के सरपंचों की एक बैठक करनाल के सेक्टर 12 स्थित जाट भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों जिलों के जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिरकत की। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैण सहित सरपंचों ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना आए हुए हैं और इस सरकार में जो भी अपने हकों के लिए आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबाने के लिए उन पर लाठियां भांजी जाती हैं।
सरपंचों ने कहा कि जब किसान अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर आंसू गैस के साथ-साथ गोलियां दागी जाती हैं और जब सरपंच पंचायत के अस्तित्व को बचाने की आवाज उठाते हैं तो उनकी आवाज को पुलिस की लाठियां से दबाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की इन जन विरोधी नीतियों के कारण देश व प्रदेश का हर वर्ग दुखी हो चुका है।
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि भाजपा के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों को भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा और सरपंचों का पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में होगा।
उन्होंने कहा कि टीमें बनाकर सरपंच गांव गांव जाकर भाजपा के जन्म विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे की किस प्रकार से भाजपा हमारे हितों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों का सरपंच लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे और भाजपा का हरियाणा में समर्थन देने वाली जेजेपी पार्टी खत्म हो चुकी है। जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों का भी विरोध किया जाएगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पंचायत के अस्तित्व को मिटाने पर तुली हुई है। जिसकी वजह से सरपंच अपने गांव का विकास तक नहीं करवा पा रहे हैं और उनके गांव विकास के मामले में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
