Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी : गोद में उठा कर भाग निकली महिला

Newborn baby girl stolen from Hisar civil hospital

बच्ची चोरी की घपना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चेहरा छुपा कर भागती दिखाई दी बच्चा चोर महिला 

Screenshot 2024 0109 182104
 हिसार के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्ची को चोरी कर ले जाते हुए महिला बच्चा चोर

हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप गया। नवजात बच्ची को छिपाते हुए महिला सीसीटीवी कैमरे में अपना चेहरा छुपा कर भागते हुए कैद हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से महिला की पहचान करने की कोशिशों में जुट गए। 

Screenshot 2024 0109 182203
हिसार के नागरिक अस्पताल से नवजात बच्ची को चोरी कर ले जाते हुए महिला बच्चा चोर

हिसार जिले के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली गुलिष्ता गर्भवती थी और सोमवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो उसे हिसार के नागरिक  अस्पताल में भर्ती करवाया था। रात को उसने एक बच्चे को जन्म दिया और उसे अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में शिफ्ट कर दिया। गुलिष्ता ने बताया कि मंगलवार को जब वह अस्पताल में बैठकर लेटी हुई थी तो वार्ड में एक महिला आई और उसने पास मौजूद एक अन्य महिला से उसका बच्चा खिलाने के लिए मांगा तो उस महिला ने अपना बच्चा देने से मना कर दिया।

 गुलिष्ता के मुताबिक उसके बाद वह महिला उसके पास आई और खिलाने के लिए बच्चा मांगा। उसने अपनी नवजात बच्ची महिला को दे दी। उसे पता भी नहीं चला कि कब महिला वार्ड से बच्ची को लेकर भाग गई। जब काफी देर तक महिला और बच्ची उसे दिखाई नहीं दी तो उसने शोर मचाया तो ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी वहां पर आ गए। उसके बाद उसने सारी घटना से उन्हें अवगत करवाया तो इतनी देर में उसके परिजन भी वहां पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। हॉस्पिटल से बच्ची चोरी होने की सूचना से अस्पताल में हड़कंप मच गया और सभी नवजात बच्चों के परिजन अपने-अपने बच्चों की संभाल करने में जुट गए। 

इसकी सूचना मिलते हैं डीएसपी सतपाल यादव और सिटी थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गए, ताकि महिला बच्चा चोर का कोई सुराग लग सके। सीसीटीवी कैमरे में बच्चा चोर महिला लेकिन साथ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वह बच्चे को अपनी गोद में शाल में छुपाए हुए हैं और कैमरे के सामने आने पर वह चेहरा भी छिपाते हुए दिखाई दी। महिला बच्चा चोर पड़ जाने के दर से चलती हुई दिखाई दी। 

इस संबंध में डीएसपी सतपाल यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस की टीम में लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि कोई संग्दिध महिला बच्चों को लिए हुए दिखाई दे तो तुरंत हिरासत में लिया जा सके। उन्होंने महिलाओं और उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित महिला और पुरुष को अपना बच्चा ना दें।

ये खबरें भी पढ़ें :-

देर रात अस्पताल से चोरी नवजात बच्ची बरामद, दो महिलाएं पुलिस हिरासत में 

Google News Hayana Link

सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला

माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला

करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

Hisar ka Mudda 

Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा

हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी

नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत

कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव

हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत

नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज 

महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील 

Exit mobile version