Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार के युवक ने महाराष्ट्र में पत्नी और दो बच्चों की पीटकर हत्या

Youth from Hisar beats wife and two children to death in Maharashtra

हरियाणा न्यूज हिसार : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हिसार के युवक ने शराब के नशे में पत्नी और दो बच्चों को बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बैट को कब्जे में लेकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

हिसार जिले के गांव खरड़ अलीपुर के अमित धर्मवीर बागड़ी (29) पर पत्नी भावना (24), बेटे अंकुश (8) और बेटी (6) की हत्या करने का आरोप है। जांच अधिकारी शशिकांत रोकड़े ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बागड़ी शराब पीने का आदी था और नौकरी जाने के बाद से तनाव में था। इस कारण आए दिन घर में झगड़े होते थे। इससे तंग आकर भावना बच्चों को लेकर अमित के भाई विकास धर्मवीर बागड़ी के घर सिद्धिविनायक निवास, शेंदोबा चौक रहने लगी। कुछ दिन पहले अमित पत्नी और बच्चों से मिलने भाई के घर पहुंचा।

 विकास ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चीजें सामान्य हो गई थीं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे विकास नौकरी पर चला गया और दोपहर में लौटा तो घर में उसे भाभी और बच्चों के खून से लथपथ शव मिले। शवों के निकट ही खून से सना बैट पड़ा था। पुलिस ने मकान मालिक एन. सिंघे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। रोकड़े ने बताया कि आरोपित गत तीन दिन से अपने भाई के घर शांति से रह रहा था। 

अमित करीब 12 साल पहले काम के सिलसिले में महाराष्ट्र गया था। चाचा के काम करते हुए काफी कुछ सीखा। खरड़ अलीपुर के सरपंच सुभाष ने बताया कि काफी समय पहले अमित आया था तो उनको मिला था। अमित के पिता धर्मबीर, माता और दादी गांव में ही सालों से रहते हैं। धर्मबीर बीमार रहते हैं।

Tags : Haryana news TodayJind newsHisar Haryana newslatest news HansiNarwana Murder case News  Uchana Murder case

Exit mobile version