Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Auto Market Hisar शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में 12 वां आरोपी गिरफ्तार

FB IMG 1693971507746

12th accused arrested in the case of firing at Auto Market Hisar liquor shop

Auto Market Hisar liquor shop :  ऑटो मार्केट शराब ठेके पर दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और इस मामले में जो जो युवक शामिल थे उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे किया जा रहा है।

 

 

दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में 12 वाँ आरोपी गिरफ्तार

सीआईए हिसार ने ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके के सामने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में 12 वे आरोपी महावीर कॉलोनी निवासी आशीष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित आशीष के कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है।

 

जांच अधिकारी ASI प्रवीण कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी आशीष 24 दिसंबर की शाम ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके पर हवाई फायर करने की वारदात में शामिल था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है।

 

गौरतलब है कि ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करने वाले बंप्पा जिला सिरसा निवासी कृष्ण कुमार ने रहना शहर हिसार में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के करीब ठेके के सामने हवाई फायर करने के बारे शिकायत दी थी जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आटो मार्केट हिसार में शराब ठेका पर नौकरी करता है। 24 दिसंबर 2024 को की शाम वह और बलकार आटो मार्केट हिसार स्थिति ठेका पर हाजिर थे कि तीन लडके मोटर साईकिल पर बैठकर आए और एक लडके ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। तीनो लडके हवाई फायर करके अपने मोटरसाईकिल को लेकर भाग गए।

सोनीपत जिले के रोहणा गांव में घर में घुसकर मर्डर, घर में घुसकर मारी गोली,

हिसार पुलिस ने जो अवैध पिस्तौल 57 कारतूसों सहित 13 लोगों को किया काबू,

Exit mobile version