Site icon HBN News

Fraud in Telegram task: टेलीग्राम टास्क के नाम पर 5 लाख 35 हजार 700 रुपए की ठगी , दो गिरफ्तार

5 lakh 35 thousand 700 rupees fraud in Telegram task

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


हिसार साइबर थाना पुलिस ने के जरिए 5 लाख 35 हजार 700 रुपए का fraud in Telegram task मामले में दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी तुमने फ्रॉड करने वाले लोगों को बैंक खाता मुहिया करवाए थे। पुलिस मामले के मुख्य आरोपितों तक पहुंचाने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर राजस्थान के प्रताप नगर जयपुर निवासी हरिप्रकाश और दौसा राजस्थान निवासी आलोक शर्मा को नारायण विहार जयपुर से गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों की शिकायतकर्ता से रुपए ठगने के मामले में संलिप्तता सामने आई थी। इन्होंने ठगी के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाए थे। आरोपितों को पूछताछ करने के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आगामी जांच की जा है।


गौरतलब है कि साइबर थाना में हिसार निवासी एक महिला ने टेलीग्राम घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दे 5 लाख 35 हजार 700 रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया वह प्राइवेट नौकरी करती है। 16 दिसंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने को लेकर एक लिंक आया। जिस पर क्लिक करते ही वह टेलीग्राम पेज पर पहुंच गई। साथ ही उसे कहा कि ज्यादा पैसे कमाने चाहते हो तो एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से 3 हजार रूपए कट गए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से 12 ट्रांजेक्शन में टास्क पूरा करने के नाम पर कुल 5 लाख 35 हजार 700 रुपए हड़प लिए।

Exit mobile version