8 youths arrested with illegal pistol and cartridges
Sirsa News : सिरसा शहर के हुडा ग्राऊंड के निकट वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े 3 गाड़ी सवार 8 युवकों को पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान कमलदीप उर्फ दीपू पुत्र विनोद कुमार निवासी बकरियांवाली, सुखप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र नक्षतर सिंह निवासी घुंकवाली, मनीष पुत्र कुलदीप खेरवा निवासी धुकांवाली, रोहताश पुत्र जगसीर सिंह निवासी गंगा, राजीव पुत्र महावीर निवासी धोतड़, सुरजीत उर्फ गोलु पुत्र राधेश्याम निवासी बाजेकां, तुषार उर्फ बहादर पुत्र इन्द्राज निवासी बाजेकां व त्रिवेन्द्र उर्फ तरुण पुत्र जगदीश निवासी बाजेकां के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान दिल्ली पुल से होते हुए हुडा ग्राऊंड की ओर आ रही थी। इसी दौरान टीम ने गाड़ी सवार युवकों को आपस में बातें करते हुए देखा। टीम ने तुरंत मौके की नजाकत को देखते हुए युवकों को काबू कर तलाशी ली तो कमलदीप उर्फ दीपू की जेब से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व एक कारतूस, सुखप्रीत सिंह की जेब से एक अवैध रिवॉल्वर 315 बोर, मनीष कुमार की पेंट से रिवॉल्वर 32 बोर एक कारतूस, रोहताश की जेब से एक जिन्दा कारतूस, राजीव की जेब से एक कारतूस, सुरजीत सिंह की तलाशी में लोवर की जेब से एक जिन्दा कारतूस, तुषार उर्फ बहादर की जेब से एक जिन्दा कारतूस, त्रिवेन्द्र उर्फ तरुण की जेब से एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में कमलदीप उर्फ दीपू व मनीष उक्त ने बताया कि हम दोनों पिस्तौल, रिवॉल्वर व कारतूस सूरज निवासी श्रीगंगानगर से खरीद कर लाए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.