Abtak News in Hindi : Today Latest Headlines
भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण के आने जाने वाले रास्तों पर ग्रामीणों ने पत्थर लगाकर व वृक्षों के टहनियों को काटकर रोड पर बिछा दिया है। ग्रामीण अंतिम संस्कार नहीं होने देने की बात कह रहे हैं । मृतका का शव फिलहाल भिवानी हॉस्पिटल में रखा हुआ है। ग्रामीण सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 21 सदस्य कमेटी से जुड़े हुए व्यक्ति इस धरने से दूर है। भारी संख्या में पुलिस की बटालियन क्षेत्र में तैनात कर दी गई है। Read More
केंद्र की मोदी सरकार ने पैसों से जुड़ी ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में आज (मंगलवार) को बड़ा फैसला लिया है। PM मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी गई है।
ज़रूरी सूचना
👉 हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने एक सुनहरा मौका दिया है विद्यार्थियों को जिस विद्यार्थी की 2020, 2021, 2022, 2023, 2024,2025 में 10 और 12 कक्षा के कंपार्टमेंट आई थी और वे विद्यार्थी किसी कारण ने पेपर नहीं दे पाए थे भिवानी शिक्षा बोर्ड ने उन विद्यार्थी का पेपर अब sep में लेने का फैसला किया है।
👉 फॉर्म भरवाने की लास्ट डेट
01 September 2025
👉 जरूरी दस्तावेज:-
आधार कार्ड, फोटो ,साइन, लास्ट रोल नंबर / मार्कशीट…
Abtak News in Hindi : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को पत्रकार अर्नब गोस्वामी की कंपनी एआरजी आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में टाइम्स नाउ समूह की प्रधान संपादक नविका कुमार के खिलाफ जाँच करने का आदेश दिया।
पटियाला हाउस अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) सिद्धांत सिहाग ने पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 202 के तहत मामले की जाँच करने का आदेश दिया।
यह प्रावधान मजिस्ट्रेट को अभियुक्त के खिलाफ प्रक्रिया जारी करने को स्थगित करने और इसके बजाय यह निर्धारित करने के लिए जाँच का आदेश देने की अनुमति देता है कि आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं या नहीं।
बड़ी खबर
अग्रोहा के जगाण गांव में पोल्ट्री फार्म में 38 साल की एक महिला का मर्डर
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस जांच में लगी हुई है।
मृतक महिला मूल निवासी नेपाल की रहने वाली हैं।15 से 20 दिन पहले ही आये थे, घर वाला शराबी था। Read More
Abtak News in Hindi : सूत्र बता रहे हैं की चंद्रबाबू नायडू की सहमति से इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिये तय किया है! रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं। विपक्ष के उपराष्ट्रपति साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के हैं । जस्टिस रहे हैं । कई पैनल में भी रहे हैं । इनकी उम्मीदवारी टीडीपी और वाईएसआर जैसे दल के सामने दुविधा खड़ी कर सकती है ।
जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले लिखा था कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी आजकल चंद्रबाबू नायडू और इंडिया गठबंधन के बीच मध्यस्थ बने हुए हैं।
आज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को इंडिया ब्लॉक का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाना मेरी खबर की अगली कड़ी है।
जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का नाम रेवंत रेड्डी का सुझाया हुआ है। इस नाम को चंद्रबाबू का समर्थन बताया जा रहा है।
अगर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन टीडीपी करती है तो मोदी सत्ता की एक बैसाखी छिन जाएगी।
अब देखना है कि उपराष्ट्रपति कौन बनता है।
Soumitra Roy
Today Latest Headlines : अमृतकाल में सरकार के मंत्रालय अब आरटीआई के सवालों पर खुलेआम और बेशर्मी से झूठ बोलते हैं,भोपाल रेलवे स्टेशन पर रखे गए इस सेल्फी पॉइंट को मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स ने बनाया है,जिसे आप फ़ोटो में किए गए गोल घेरे में पढ़ सकते हैं।अब इस मिनिस्ट्री ने ही लिखित में इनकार कर दिया है कि यह जानकारी उनके यहाँ से संबंधित नहीं है।
मैंने मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स में आरटीआई लगा कर पूछा था १)“भगवान बिरसा मुंडा के नाम रेलवे पर रेलवे पर प्रधानमंत्री की फोटो के साथ लगाए गए एक सेल्फी पॉइंट पर खर्च की गई जानकारी की जानकारी प्रदान करें
२)आंकड़े प्रदान करें देश में ऐसे कुल कितने सेल्फी पॉइंट दिए गए हैं।”
सवाल ये है की फिर ये सेल्फी पॉइंट बनाये किसने हैं?इनके पीछे का बजट कौन सी मद से निकाला जा रहा है?
Haryana News Abtak : हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने केन्द्र सरकार और भारतीय खाद्य निगम द्वारा शुरू की गई व्यापक सुधार पहलों की सराहना करते हुए कहा कि देश के व्यापक खाद्य खरीद कार्यों की दक्षता बढ़ाने में इन सुधारों की अहम भूमिका है। रस्तोगी ने खास तौर पर, किसानों की फसल खरीद के लिए सीधे बैंक भुगतान सुनिश्चित करने की केंद्र सरकार की अभूतपूर्व पहल की प्रशंसा करते हुए इसे कृषि नीति में एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर बताया। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने इस प्रणाली को सफलतापूर्वक अपनाया है।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने जींद जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का निरीक्षण किया।
राज्यपाल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने नशा रोकथाम, टीबी उन्मूलन और फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

कृषि डेटा प्रबंधन को आधुनिक बनाने, भूमि रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने और जनगणना तैयारियों को मजबूत करने के लिए राजस्व विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को लंबित इंतकाल (म्यूटेशन) को अभियान के तहत निपटाने के निर्देश दिए।
हरियाणा सरकार ने सभी प्रशासकीय सचिवों को निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्ति से पहले, अंतिम छह महीनों की सेवा अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को जीपीएफ अग्रिम (एडवांस) की स्वीकृति न दी जाए। ये निर्देश सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) से संबंधित प्रक्रियाओं में अनियमितताओं को रोकने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों को बिना किसी देरी के भुगतान किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार सभी बकाया राशि का बिना किसी देरी के निपटान किया जाएगा, जिसमें छोटे अस्पतालों/स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों के बकाया भुगतान के लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत और प्राप्त हो चुकी है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, 18 अगस्त 2025 तक, केंद्र और राज्य सरकारों से लगभग 480 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
चिरायु योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के लंबित बकाया के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 291 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। जून 2025 के दूसरे सप्ताह तक प्रस्तुत दावों का भुगतान अब तक किया जा चुका है। 5 अगस्त 2025 से अब तक राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों को 200 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल के कपिल बैंसला को कज़ाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर भारत का नाम रोशन किया।
मुख्यमंत्री ने कपिल एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम भी मौजूद रहे।
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान:सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान; बुमराह की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी