Accident in Haryana: Truck hits Brezza car, four friends die in the accident
पानीपत में शुक्रवार की रात हुआ दर्दनाक हादसा, सोनीपत जिले के चार युवकों की सड़क हादसे में मौत
Haryana News Today : हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार की देर रात एलिवेटेड ब्रिज पर एक ट्रक ने ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मार दी ( Accident in Panipat , Truck hits Brezza car )। जिसके कारण ब्रेजा कार अन्य नियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई और पोल से जाकर आई। इस हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि पांचवां गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतकों के शवों का नागरिक हॉस्पिटल पानीपत में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव कुंडली निवासी रोहित, नितिन और अक्षय गांव जाटी निवासी सौरभ व राहुल टूल एंड ट्रेवल्स का कार्य करते थे और यह पांचो दोस्त शुक्रवार की देर शाम पानीपत से गाड़ियों का भुगतान लेने के लिए पानीपत के लिए ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए थे।
जब यह पांचों दोस्त अपनी ब्रेजा गाड़ी लेकर पानीपत पहुंचेऔर एलिवेटेड ब्रिज पर चल रहे थे तो एक तेज रफ्तार ट्रक में इनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ब्रेजा गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई और सड़क किनारे खड़े पोल से जाटकराई। जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई।
प्रदीप ने बताया कि वह भी उनके साथ दूसरी गाड़ी में आगे आगे चल रहे थे लेकिन जब उनके पीछे वाली गाड़ी दिखाई नहीं दे तो उन्होंने वापस आकर देखा तो उनके साथ वाली गाड़ी का एक्सीडेंट हो रहा था और उसमें आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत ही आज पर काबू पाया और गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में फंसे पांचों दोस्त को उपचार के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों रोहित, राहुल, नितिन और अक्षय को मृत घोषित कर दिया जबकि सौरव की गंभीर हालत के चलते उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैथल में बड़ा हादसा: दशहरे के दिन नहर में गिरी कार, कैथल हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
Major accident in Kaithal: दशहरे के दिन नहर में गिरी कार, कैथल हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत