Accident near Banbhauri, one injured after being hit by an unknown vehicle
Haryana News Today : बरवाला उचाना मार्ग पर गांव बनभौरी के पास अज्ञात गाड़ी चालक ने लापरवाही बरतते हुए पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से व्यक्ति घायल हो गया और आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बनभौरी निवासी धर्मबीर ने बताया कि मै उपरोक्त पत्ते का रहने वाला हूँ खेती बाङी का काम करता हूँ । मै को शाम समय करीब 8 PM पर अपने खेत मे पानी लगाने के बाद पैदल-पैदल घऱ जा रहा था। जब मै गांव मै मोड़ के पास पीपल के पेड के नजदीक पहुँचा तो सामने से एक गाड़ी वाला अपनी गाङी को बङी तेज गति वा लापरवाही से चलाते हुआ आया औऱ मेरे मे सीधी टक्कर मार दी । जिसके कारण मै गिरकर चोटिल हो गया। आस-पास के लोगो ने उठाया हादसे की सूचना उसके परिवार को दी। उसके बाद उसका भाई कर्मबीर उसको लेकर हस्पताल पहुंचा।
पीड़ित ने बताया कि गाड़ी का नं0 नहीं देख पाया क्योंकि गाड़ी ज्यादा स्पीड में थी और अचानक से टक्कर लगने की वजह से जब तक मैं अपने आप को संभाल पाया तब तक गाड़ी दूर जा चुकी थी। पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।