Accident on Barwala Hisar Road, bike rider dies after being hit by container in Sarasod village
Accident on Barwala Hisar Road : बरवाला हिसार रोड़ पर षनिवार को एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई। ये हादसा बरवाला हिसार रोड़ पर गांव सरसौद में कंटेनर की टक्कर लगने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई षुरू कर दी। वहीं कंटेनर चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
बरवाला थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव सरसौद निवासी कुलदीप ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे वो गांव के जलघर के पास सड़क के पास कच्चे में खड़ा होकर उसके चचेरे भाई दिलबाग से बातचीत कर रहा था। दिलबाग घर से बाइक में तेल डलवाने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जब वो दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे तो एक कंटेनर चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया और सड़क किनारे कच्चे में खड़े दिलबाग के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। कंटेंटनर की टक्कर लगने से दिलबाग बाइक सहित कंटेनर के नीचे फंस गया।
कंटेनर चालक ने दूर जाकर अपनी गाड़ी रोकी और मौके से भाग गया। उसने राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से दिलबाग को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि ये एक्सीडेंट कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। बरवाला थाना पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
प्रेम प्रसंग के चलते लड़का लड़की नहर में कूदे, लड़की की मौत, लड़के की तलाश जारी,
अग्रोहा बरवाला वाला मार्ग पर एक्सीडेंट, बाइक सवार महिला की मौत, युवक गंभीर,