Accident on Chhattar Thua Road: Bike rider died after being hit by car near Chhattar village, one seriously injured
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हरियाणा न्यूज उचाना : जींद जिले के गांव छात्तर थुआ रोड़ पर गांव छातर के पास गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से गलियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
सन्नी पुत्र बलबीर सिहं वासी रमना पट्टी छात्तर थाना उचानां जिला जीन्द ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मै शादी शुदा हु मेरे पास तीन लडके है और दिहाङी मदजदूरी करता हूँ। दिनांक 19.08.2024 मै व सुशील छातर की मोटरसाईकिल न. HR40H-5240 मार्का सी.टी.100 पर छात्तर-थूआ रोड पर मेहनत मजदुरी करने के बाद वापिस अपने गावं छात्तर की ओर आ रहे थे मोटर साईकल को सुशील चला रहा था मै पीछे बैठा था जब हम गावं छातर से करीब 01 किलोमीटर पीछे समय करीब साय 04.00 बजे थे तो ईतने मे एक गाडी बा रगं सफेद का चालक अपनी गाडी को तेज रफतार व गफलत से चलाता हुआ छात्तर की ओर सेआया जिसने सीधी टक्कर हमारी मोटर साईकल मे मारी हम दोनो समेत मोटर साईकल सडक पर गिर गये व गाडी खेतो मे उतर गई मैने गाडी का नम्बर देखा जो HR 55 AB 7454 था गाडी का चालक गाडी को छोडकर मोका से खेतो की ओर चला गया घटना गावं के नजदीक की होने के कारण काफी आदमी मोका पर आ गये थे हमारे परिवार के लोग साधन का ईन्तजाम करके ईलाज के लिये हमे सरकारी हस्पताल उचानां मे एम्बुलैसं मे लेकर आये जहा पर डाक्टर साहब ने सुशील को एक्सीडैन्ट मे लगी चोटो के कारण म्रत घोषित कर दिया व मेरे को रैफर कर दिया सुशील शादी शुदा था जिसके पास तीन लडकी व एक लडका है जो कम ही पढा लिखा था। गाडी न.HR 55 AB 7454 के चालक ने अपनी गाडी को गफलत लापरवाही व तेज रफतार से चलाकर यह एक्सीडैन्ट किया है जिसमे सुशील की मोत हो गई व मेरी भी दाई टागं टुट गई नाम पता नामालुम चालक के खिलाफ कानुनी कार्यावाही कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।