Accident on Hansi Delhi road, tanker tyres passed over the heads of two elderly people
शवों की हुई पहचान, गढ़ी के राजकुमार और दुर्जनपुर के बलवंत हुए थे हादसे के शिकार
हांसी के नजदीकी गांव गढ़ी में हिसार से दिल्ली की तरफ जा रहे एक दूध के टेंकर ने बाइक सवार दो बुजुर्गों को कुचल दिया था। टैंकर के टायर दोनों बुजुर्गों के कर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन शुक्रवार को दोनों मृतकों की पहचान हो गई। जिनमें से एक बुजुर्ग गांव गढ़ी का ही रहने वाला था जबकि दूसरा रिश्तेदारी में आया हुआ दुर्जनपुर गांव का बलवंत था। पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों बुजुर्गों के समूह का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में विजयपाल ने कहा कि वीरवार को उसके पिता राज कुमार रिश्तेदारी में चाचा दुर्जनपुर के बलवंत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से घर पर आ रहे थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे दोनों बस अड्डा गढ़ी पर पहुंचे तो हांसी की तरफ से वाहन आया। वाहन को उसका चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। उसने मोटर साइकिल को साइड मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये। वाहन के पिछले टायर दोनों के सिर के ऊपर से निकल गये। वाहन चालक ने एक बार वाहन रोका और फिर मौके से चला गया।
विजय पाल ने कहा कि बलवंत को पहले ही सरकारी अस्पताल भेज दिया और उसके बाद एंबुलेंस में उसके पिता राजकुमार को सरकारी अस्पताल हांसी दाखिल करा दिया। मौका पर दोनों के सिर के ऊपर से वाहन निकलने पर दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। जब उसके पिता राजकुमार व चाचा बलवंत रात को घर नहीं आए तो वह सुबह अपने परिवार सहित सरकारी अस्पताल हांसी पहुंचा। जहां पर दोनों की शिनाख्त कर ली गई। उसके पिता राजकुमार व चाचा बलवंत निवासी दुर्जनपुर की मौत अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से हुई है।
जींद में दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी व अन्य सामान चोरी,
Hisar private school teacher requirement,
हिसार के खिलाड़ियों ने जीता मेडल,
कलानौर में भिवानी जिले के युवकों पर हमला,
हिसार एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान,
हरियाणा की नई राजधानी बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, महम में होगी बड़ी रैली,
हरियाणा गुगल न्यूज,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.