Accident on Tohana Hisar Road, bike rider was thrown out after being hit by a car and was crushed under the tyre of a truck
सड़क हादसे में गांव कन्हड़ी के 23 वर्षीय सुमित की मौत, मां का इकलौता सहारा था
Tohana News : टोहाना हिसार रोड़ पर कार की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और सड़क से गुजर रहे ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक दूध का कारोबार करता था और वह अपने मां का इकलौता सहारा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
भतीजे की आंखों के सामने चाचा की दर्दनाक मौत का मंजर
टोहाना पुलिस को दिए बयान में गांव कन्हड़ी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। वह अपने बाइक पर टोहाना से गांव कन्हड़ी दूध देकर वापस अपने घर आ रहा था। उसके आगे-आगे बाइक पर उसका चाचा सुमित नैन कन्हड़ी दूध देकर आ रहा था। जब वह हिसार रोड़ स्थित एक ढाबे के पास पहुंचे तो सुमित नैन के बाइक में सामने से आ रहे एक कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण सुमित अपने बाइक से उछलकर साइड में चल रहे एक ट्रक के पिछले टायरों के नीचे आ गया और बुरी तरह से कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक हादसे को अंजाम देकर कार सहित मौके से फरार हो गया।
राजेश ने बताया कि HR23K5244 इनेवा कार का चालक टोहाना निवासी नितिश गोयल ने लापरवाही और तेज रफ्तार से चलते हुए यह एक्सीडेंट किया है और इस हादसे में ट्रक HR39E0256 चालक की किसी प्रकार की लापरवाही नही थी ना ही ट्रक चालक ने अपने ट्रक को मौका पर से भगाया था। सुमित नैन की मौत कार चालक नितिश पुत्र पवन वासी टोहाना ने अपनी कार न0 HR23K5244 को गफलत व तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर सुमित में का एक्सीडेंट किया है जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कन्हड़ी निवासी राजेश कुमार के बयान पर कार चालक नीतेश कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज की उसकी तलाश शुरु कर दी है।
गांव में छाया मातम
सुमित अपनी मां का इकलौता अविवाहित पुत्र था। उसके पिता की लगभग चार साल पहले मौत हो गई थी। जबकि वह मां-बेटा ही परिवार में एक साथ रहते थे। आर्थिक तंगी के चलते उसने लगभग छह महीने पहले ही दूध बेचने का काम शुरु किया था। रविवार को सड़क हादसे में मौत से गांव में भी शोक का माहौल छाया रहा। सोमवार को सुमित का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
हिसार रोड़ पर हुए एक्सीडेंट में हुई सुमित की मौत के बाद परिवारजनों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जबकि पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- देवीलाल, शहर थाना प्रभारी, टोहाना।
- उचाना में बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या, भाई के दामाद की शिकायत पर मामला दर्ज
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.