Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Adampur Person Missing, विवाहिता डेढ साल की बेटी सहित मायके से फरार

Screenshot 2024 0910 081704
 Married woman absconded from her maternal home along with her one and half year old daughter

Adampur Person Missing : हिसार जिले के गांव सीसवाल से एक विवाहिता अपने मायके आई हुई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर घर से फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उन मां बेटी का कोई सुराग नहीं लगा तो विवाहिता की मां ने इसकी शिकायत आदमपुर पुलिस थाने में की। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव सीसवाल की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके दो बेटी व एक बेटा है। उसकी बेटी सपना की शादी भूना क्षेत्र के गांव खेड़ी में की हुई है और उसके एक डेढ साल की बेटी खुशी है। सपना 3-4 महीने से अपनी ससुराल खेड़ी से अपने मायके सीसवाल गांव में उसके पास अपनी बेटी खुशी को लेकर आई हुई थी। कि 27 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सपना अपनी बेटी खुशी को लेकर बिना बताए कहीं पर चली गई।

पीडि़त महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी और नाती की काफी तलाश की, परंतु उनका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पिछले दो दिनों से वो अपनी बेटी व नाती की तलाश में दर दर भटक रही है। उसकी बेटी सपना की उम्र 22 साल है। आदमपुर थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उन दोनों मां बेटी की तलाश शुरू कर दी है।

हिसार के ताजा समाचार,

बरवाला उचाना मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,

Exit mobile version