Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Illegal Colony in Rohtak : रोहतक में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

Screenshot 2025 0416 064759

Administration bulldozer runs on illegal colony in Rohtak

रोहतक जिले में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। बीते एक माह से लगातार तोड़ फोड़ की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को गांव सुनारिया कलां में लगभग 11.25 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर प्रशासन का बुलडोजर चला।

धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि इस अभियान के दौरान एक अवैध कॉलोनी में पक्का व कच्चा रोड़ नेटवर्क, 13 नींव, एक अवैध निर्माण व एक चारदीवारी को तोड़ा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला में अवैध कॉलोनी व निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद फरोख्त न करें। अवैध कॉलोनियों या निर्माण के विरुद्ध तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। आज इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

वहीं, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि नागरिक अवैध कॉलोनी या निर्माण में जीवन की जमा पूंजी को निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत

प्लॉट खरीदने से पहले डी.टी.पी. कार्यलय में पूछताछ करें

वहीं, जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्रवाई समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।

 

गेहूं की फसल पर मंडरा रहे खतरे के बदले, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज,

Gohana News: गवाही देने से रोकने के लिए घर में घुसकर लगाया रिवाल्वर,

Kmp पर दो ढाबा संचालकों में झगड़ा, एक ढाबा संचालक को लगी गोली,

बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,  नहीं हुई पहचान,

Exit mobile version