Admissions for ODL and online courses have started in GJU Hisar
जीजेयू में कोर्स करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करते कुलपति प्रोफेसर नरसी बिश्नोई। |
हरियाणा न्यूज हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (GJU Hisar addmission) के सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग ( Centre for distance learning) एंड online education के माध्यम से ओडीएल एवं ऑनलाइन कोर्सिज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इन कोर्सिज के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनमें से 07 पोस्ट ग्रेजुएट, 03 अंडरग्रेजुएट, 12 डिप्लोमा तथा 17 सर्टिफिकेट कोर्सिज शामिल हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ये कोर्स नियमित कोर्सिज की तरह मान्य हैं। नियमित कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी अपने कोर्स के साथ इन कोर्सिज में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के नियमित कोर्सिज में दाखिल विद्यार्थी यदि इन कोर्सिज में दाखिला लेते हैं तो उनको फीस में भी 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। ऑनलाइन दाखिला पोर्टल के उद्घाटन के समय कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, निदेशक प्रो. खुजान सिंह, डा. सुनयना, डा. विजेन्द्र, ईजी. विनोद गोयल, डा. जितेन्द्र, डा. शकुंतला, डा. रितु, डा. पूनम, डा. संध्या, अशोक कुमार, राकेश कुमार, नीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा ग्रहण करने का एक सुनहरा मौका है। सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का कौशल विकास का विश्वविद्यालय द्वारा विशेष ख्याल रखा गया है। विश्वविद्यालय ने 17 सर्टिफिकेट कोर्सिज के लिए हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया है। ये सर्टिफिकेट कोर्स सरकारी नौकरियों के लिए भी मान्य होंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने वाइले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत ऑनलाइन व ओडीएल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियो लेक्चर तथा ई-बुक्स उपलब्ध करवाई जाएंगी।
पोस्ट ग्रेजुएट ऑनलाइन कोर्सिज में एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम व एमसीए तथा अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में बीकॉम शामिल हैं। ओडीएल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सिज में एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम, एमसीए, एमए इंगलिश, अंडर ग्रेजुएट कोर्सिज में बीए मास कम्युनिकेशन व बीए शामिल हैं।
ओडीएल एवं ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्सिज में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (ऑनलाइन), डिप्लोमा इन द श्रीमद भगवद गीता (ऑनलाइन), डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (ओडीएल), डिप्लोमा इन डेटा साइंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (ओडीएल), डिप्लोमा इन सप्लाई चेन एनालिटिक्स (ओडीएल), डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट (ओडीएल), डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन इंडस्ट्रीयल हेल्थ एंड सेफ्टी (ओडीएल), डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (ओडीएल), डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एश्योरेंस (ओडीएल), डिप्लोमा इन सोलिड एंड हजार्डस वेस्ट मेनेजमेंट (ओडीएल) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सिज में सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन ऑटोकेड, सर्टिफिकेट इन आइटी डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजानिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडीटिंग, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड साफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन आइटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडीटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब डीटीपी, सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग व सर्टिफिकेट इन वीडियो फिल्म प्रोडक्शन (ओडीएल) शामिल हैं। दाखिलों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ddegjust.ac.in व ddegjustonline.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी सहायता के लिए इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल नम्बर 9812399111 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आज के मुख्य समाचार हरियाणा :-
अवैध संबंधों के चलते इंजेक्शन लगाकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में पत्नी, बेटे और प्रेमी का कबूलनामा,
जींद पुलिस ने बलबीर हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार, 36 घंटे बाद हुआ़ अंतिम संस्कार,
हांसी ऑटो मार्केट में पुलिस कर्मचारियों से मारपीट व जान से मारने की दी धमकी,
गैंगस्टर काला खैरमपुरिया से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने 3 संदिग्ध युवक उठाए,
रेशमा के सिर पर होगी छत, एडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, एसपी ने भी सुनी फरियाद ,