Advt. No. 01/2023 group d Appointment Letter Download
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान — Group-D उम्मीदवारों को मिला One-Time Golden Opportunity
हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने आज एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए Advt. No. 01/2023 के अंतर्गत चयनित Common Cadre Group-D उम्मीदवारों को अंतिम मौका प्रदान किया है।
अब उम्मीदवार अपने E-Provisional Appointment Letter दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने लेटर डाउनलोड तो कर लिया था पर Joining नहीं करवाई थी, वे भी इस मौके का लाभ उठाकर 1 हफ़्ते के अंदर अपने-अपने Divisional Commissioner / DC पंचकूला कार्यालय में Joining करा सकते हैं।
्यान रहे—इस अवसर के बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद आपकी उम्मीदवारी स्वतः Cancelled मानी जाएगी।
यह कदम उन सभी युवा उम्मीदवारों के लिए राहत है जो किसी कारणवश अपनी Joining पूरी नहीं कर पाए थे। HKCL पोर्टल पर जाकर तुरंत अपनी Joining अपडेट करें।
मानव संसाधन विभाग, हरियाणा सरकार