Afeem sahit Dhand Gurana Road se ek giraftar
Barwala News : सीआईए हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव ढांड-गुराना रोड से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 268 ग्राम अफीम ( Afeem ) बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बरवाला थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसआई सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव ढांड-गुराना रोड पर एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान प्रेम सिंह निवासी ढांड के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पॉलिथीन की थैली में 268 ग्राम अफीम ( Afeem ) बरामद हुई।
बरामद अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।