Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Budana Double Murder : बुडाना डबल मर्डर के बाद तालाब पर जुटा पूरा गांव; गोताखोरों बुलाए, पानी निकालने के लिए लगाई मोटर

After the Budana double murder, the entire village gathered at the pond, divers were called, motor was installed to drain out the water

Haryana News Today : हिसार जिले के बुडाना गांव में डबल मर्डर ( Budana murder case) के बाद पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया। अब पूरा गांव पिछले दो दिनों से तालाब पर डटा हुआ है। तालाब में तलाशने के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली तो तालाब का पानी निकालने के कवायद शुरू कर दी। डबल मर्डर का आरोपित पुलिस रिमांड के दौरान नए-नए खुला से भी कर रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर ही अब ग्रामीण तालाब का पानी निकालने में लगे हुए हैं। आखिरकार इस तालाब में डबल मर्डर हत्याकांड के आरोपित ने क्या किया है यह भी चौंकाने वाली बात है कि वह इस मामले में सच बता रहा है या अब भी झूठ बोल रहा है।

गांव डबल मर्डर के बाद तालाब पर पहुंचे युवा प्रतिक्रिया देते हुए।

नारनौंद क्षेत्र के गांव बुडाना गांव में हुए डबल ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को तो पुलिस ने सुलझा लिया है। लेकिन अभी तक आरोपित द्वारा डबल मर्डर हत्याकांड ( double murder case )  में प्रयोग किया गया हथियार बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित ने खुलासा किया है कि उसने जयबीर और महिला कृष्णा की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार एक पेड़ के पास खड़ा होकर तालाब में फेंक दिया था। मौके की निशानदेही के लिए पुलिस रात को आरोपित को लेकर गांव में भी पहुंची और उसे पूरा एंगल समझा कि उसने हथियार को किस तरीके से तालाब में फेंका है। आरोपित के एंगल को समझने के बाद तालाब में गांव के युवा और गोताखोर तालाब में उतरे लेकिन उन्हें हत्याकांड में प्रयोग किया गया हथियार मिलने में सफलता नहीं मिली। क्योंकि तालाब की गहराई ज्यादा है और पानी भी बहुत ज्यादा भरा होने के कारण गोताखोर तालाब की गहराई तक नहीं जा पाए।

गांव बुडाना में तालाब का पानी निकालने के लिए लगाई गई मोटर।

ग्रामीणों ने बताया कि जब पानी में उतरे तो पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वह ठीक तरीके से हथियार को नहीं तलाश पाए। इसलिए तालाब का पानी निकालने के लिए 20-20 हॉर्स पावर की तीन मोटर तालाब का पानी निकालने के लिए लगाई गई है। ताकि तालाब का पानी निकालने के बाद अच्छी तरीके से तालाब से वह हथियार निकाल कर पुलिस के हवाले किया जा सके जो आने वाले समय में आरोपित को सजा दिलवाने में कारगर साबित हो सकता है। ग्रामीण आशीष ने बताया कि आरोपित अनूप झूठ बोल रहा है या सच यह तो तालाब का पानी निकालने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसने हथियार तालाब में फेंका है या वह पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहा है।

गांव बुडाना में डबल ब्लाइंड मर्डर के बाद तालाब पर जुटे युवा। ( Budana Murder Case )

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित अनूप ने चुनाव में भी एक युवक को चाकू लगा दिया था और इससे पहले भी वह कई बार वारदातों को अंजाम दे चुका है लेकिन पुलिस की मिली भगत और गांव के कुछ लोगों के अंदर खाते साथ देने की वजह से उसके हौसले लगातार बढ़ते गए जिसकी वजह से उसने गांव बुडाना में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दे दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आकर जाट समुदाय के किसी युवा से इस तरह की हरकत हो जाती तो दूसरी जाति के लोग बड़ा हल्ला कर देते। लेकिन आज अन्य जाति के अनूप ने नाबालिग लड़के व अन्य साथियों के साथ मिलकर जिस तरीके से तेजधार हथियार से काट-काट कर दो लोगों की हत्या कर दी उसके बाद समाज के ठेकेदार बनने वाले अन्य जातियों के लोग चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे हैं अगर वह समाज हितेषी है तो उन्हें इस तरह के मामलों में भी आवाज उठानी चाहिए और इस तरह के हत्यारे को जल्द से जल्द और को और सजा दिलाने की मांग के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि अपराधी किस्म के लोग हर जाति में होते हैं लेकिन उन्हें धर्म या जात से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। बल्कि समाज व देश के फायदे के लिए जो भी उचित हो वह काम करना चाहिए।

 

भूना क्षेत्र से दो युवतियां लापता, एक 4 लाख नगद व जेवरात लेकर और दूसरी पड़ोसी के साथ फरार

भूना क्षेत्र से दो युवतियां लापता, एक 4 लाख नगद व जेवरात लेकर और दूसरी पड़ोसी के साथ फरार

अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और खबर को शेयर करें

https://www.haryana-news.in

Exit mobile version