Air India plane heading to London crashes in Ahmedabad
Breaking News : लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में क्रैश, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 लोग कर रहे थे सफर, 241 की दर्दनाक मौत
Ahmedabad breaking news : गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 लोग सफर कर रहे थे जिनमें से 241 की मौत होने की खबर आ रही है। भगवान के करिश्मे से एक ही बच पाया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया और प्रशासन की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समिति उद्यान मंत्री भी गुजरात के लिए तुरंत रवाना हो गए। इस फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के परिजनों का भी एयरपोर्ट के बाहर रो-रो कर बुरा हाल है और वह अपनों की तलाश करने में लगे हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर Ai171 एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने गुरुवार की दोपहर करीब 1:38 पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया और हवा में धुएं और आपका बड़ा गुबार देखने को मिला। इसे देखते ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी मैं तैनात अधिकारी और सुरक्षा बल जोड़ पड़े। जिस रनवे से भी विमान ने उड़ान भरी उसे रनवे की लंबाई 3505 किलोमीटर लंबी है। बताया जा रहा है कि यह विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे उनकी मौत हो गई है। हालांकि विमान हादसे की खबर सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और उडय्यन मंत्री गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

इस विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक, पुर्तगाल के 6 नागरिक को समेत कुल मिलाकर 242 यात्रियों ने गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। लेकिन फ्लाइट के उड़ान भरने के मंत्र 2 मिनट बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया और इस विमान में सफर कर रहे 241 यात्रियों की मौत हो गई हालांकि प्रशासन की

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक- प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वो एक मेडिकल कॉलेज है, जहां कई छात्र रहते हैं, जो MBBS की पढ़ाई करते हैं।प्लेन क्रैश में MBBS के तीन छात्रों की मौत, 45 का इलाज जारी: IMA
ब्रेकिंग न्यूज़
टाटा समूह अहमदाबाद विमान दुर्घटना में पीड़ितों के परिजनों को ₹1 करोड़ का मुआवज़ा देगा
बड़ी खबर–
क्रैश से पहले एयर इंडिया की उसी फ्लाइट से दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे अतुल वत्स नाम के एक मुसाफिर ने कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं।
प्लेन के एसी काम नहीं कर रहे थे। पैसा बचाने के लिए टाटा ने टचडाउन से पहले ही एसी बंद कर दिए। बाहर पारा 37 डिग्री से ज्यादा था।
प्लेन के संचार साधन काम नहीं कर रहे थे।
कुछ विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि प्लेन के दोनों इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। ऐसा, करोड़ों में एक बार होता है।
कुछ माह पहले एयर इंडिया की इसी अहमदाबाद–लंदन फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी बताकर रोका गया था।
बीते साल ही बोइंग के एक पूर्व इंजीनियरों ने 787 के ढांचे में गैप्स की खामी उजागर की थी, जिसे नहीं सुधारा गया।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में अब तक 50 से ज्यादा डेडबॉडी निकाली जा चुकी हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जो घायल यात्री हैं, वो बुरी तरह जल गए हैं।

242 लोग थे सवार, अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट… बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश पर पढ़ें हर एक अपडेट
अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू समेत 242 लोग मौजूद थे.
सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आ लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में 130 पैसेंजर मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे.
ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार ये विमान 13.39 पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने तुरंत MAYDAY मैसेज ATC को दिया. इस मैसेज का मतलब है कि विमान में इमरजेंसी है. इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया है.
DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया.
जानकारी मिली है कि इस विमान में ब्रिटेन के 53 लोग सवार थे. पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 व्यक्ति सवार थे. जबकि 169 भारतीय विमान में सवार थे. विमान में क्रू के 12 लोग मौजूद थे.
विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गया है. ये बिल्डिंग भी पूरा जलकर खाक हो गया है. घटनास्थल का दृश्य डरावना है. यहां पर सभी चीजें काली दिख रही हैं. विमान पूरा जल गया है. यहां पर कुछ भी बचा हुआ नहीं दिख रहा है.
घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल लाने के लिए 5 बड़े एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. एअर इंडिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट संख्या AI171 जो कि अहमदाबाद-लंदन गैटिविक के लिए दी हादसे का शिकार हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान टेकऑफ करने के बाद आसमान में जाता है, विमान को थोड़ा एलिवेशन मिलता है, यानी विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचता है, लेकिन इसके बाद विमान सीधे नीचे आते हुआ दिखता है और कुछ ही सेंकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.
घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां के सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए गए हैं.
सूचना मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एअर इंडिया द्वारा जारी पैसेंजर लिस्ट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है.
इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.”