Ambulance collided with bike in Jind
जींद में एंबुलेंस की टक्कर से दोस्त का खाना देकर आ रहे दो दोस्त घायल
Jind News : जींद रोहतक रोड़ पर टी प्वाइंट के पास एबुलेंस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। दोनों युवक अपने दोस्त का खाना देने के लिए रोहतक बाइपास पर हुमायूसिटी गए थे।
मैट्रो अस्पताल जींद में उपचाराधीन रामनगर जींद निवासी फिरोजखान ने बताया कि वो शादीशुदा है और जूतों के शोरूम में नौकरी करता है। रात को करीब 9 बजे उसकी ही कॉलोनी का रहने वाला सुमेश प्लेटिना मोटरसाईकिल पर अपने दोस्त का खाना देने के लिए हुमायूसिटी गए थे। खाना देकर जब वो वापस आ रहे थे तो रोहतक रोड़ टी प्वाइंट पर अशरफगढ़ के पास उन्होंने सडक़ क्रास करने के लिए अपनी बाईक रोकी हुई थी।
फिरोजखान ने बताया कि इसी दौरान रोहतक की तरफ से रॉंग साइड बोलेरो गाड़ी एंबुलेंस आई और उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए एंबुलेंस चालक अपनी गाड़ी को भगा ले गया। गाड़ीकी टक्कर लगने से वो दोनों गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
गंभीर रूप से घायल ने बताया कि डॉक्टरों ने उन दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद रैफर कर दिया। लेकिन उसके परिजन उसे अच्छे उपचार के लिए मैट्रो अस्पताल जींद ले गए। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जींद सदर थाना पुलिस ने फिरोजखान की शिकायत के आधार पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।