condition of the main street is getting worse, appeals were made to the Sarpanch and the CM, there are many illegal encroachments
गांव सिवाड़ा के जवान सुमित ने बताया जब भी छुट्टी आया तभी दी शिकायत, सरपंच बोले-अभी पंचायत के पास फंड नहीं
Bhiwani News : देश की रक्षा के लिए लद्दाख में ड्यूटी पर तैनात सिवाड़ा के एक फौजी ने अपने गांव की मुख्य गली सुधारने को सरपंच से लेकर पीएम तक गुहार लगाई है। मगर देश के फौजी की गुहार पर दो माह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।
लद्दाख में तैनात जवान सुमित ने बताया कि वह जब भी छुट्टी मिलने पर गांव आता है तो अपने गांव की मुख्य गली के बिगड़े हालातों को सुधारने के लिए सरपंच व पंचायत विभाग के अधिकारियों से मिल कर लिखित में शिकायत देता रहा। सुमित ने बताया कि इसी मुख्य गली में गांव का राजीव गांधी भवन, किसानों के लिए खाद बीज की सोसायटी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मंदिर व कॉमन सर्विस सेंटर है। इस बार तो फौजी सुमित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेज कर गांव की मुख्य गली सुधारने की गुहार लगाई है।
सुमित ने चिट्ठी में लिखा कि गांव का मुख्य रास्ता जो कि 10 साल पहले बना था। अब वह रास्ता चलने लायक भी नहीं रहा है। इस गली में घरों के गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं है। इस गली के बारे में मैंने गांव की सरपंच सीमा को भी अवगत करवाया लेकिन उन्होंने मेरी इस फरियाद पर कोई अमल नही किया। इसके अलावा मैंने सीएम नायब सिंह सैनी को भी सीएम विंडो के माध्यम से अपने गांव की समस्या को बताया। मगर वहां से भी कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होती दिख रही है।
कब्जे हटा जल्द करवाया जाएगा निर्माणः सरपंच प्रतिनिधि
सिवाड़ा से सरपंच प्रतिनिधि बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि फौजी सुमित गली निर्माण को लेकर कई बार आया है। मगर उस गली में कई लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। 60 फीट की गली में घरों के बाहर चबूतरे बना रखे हैं। रही बात गली निर्माण की तो अभी पंचायत के पास बजट नहीं हैं। गली निर्माण को लेकर मांग भेज रखी है। जल्द ही गली से अवैध कब्जे हटवाकर गली का निर्माण करवाया जाएगा।
ये समाचार भी पढ़ें :-
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, मैदानी राज्यों को लेकर अलर्ट,
कार सवार युवकों ने सिवाड़ा गांव के युवक पर बोला हमला, कुल्हाड़ी से किए वार,
राखी गढ़ी हड़प्पा सभ्यता के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट,
फिल्मी स्टाइल में विवाहिता फरार, बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ हुई फरार,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.