Angry farmers blocked the road in Hisar due to non-availability of DAP
सुबह 4 बजे से लाइन में लगने के बाद कल आने की कहा तो भड़क गए किसान
Hisar News Today : हिसार जिले में डीएपी न मिलने पर किसानों में इस कदर आक्रोश भड़का कि गुस्साए किसानों ने हिसार में अनाज मंडी के सामने रोड़ जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया तो किसान जाम खोलने पर राजी हो गए।
किसानों के इस उग्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद किसान सिविल चौक पर पहुंचे और चौक जाम कर दिया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया गया कि 13 नवम्बर को हर हालत में खाद मिल जाएगा इसके बाद किसानों ने 20 मिनट बाद जाम खोल दिया। किसान खाद के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे।
जानकारी के अनुसार किसानों को सूचना मिली थी आज खाद सोसाइटी पर पहुंच गई है। रात को एक गाड़ी यहां आई थी जिसमें खाद थी जब सुबह आकर पता किया तो जवाब मिला खाद का स्टॉक नहीं है, कल आना। इससे किसान भडक़ गए। वहीं किसानों का कहना है कि अभी तक कोई अधिकारी जायजा नहीं लेने आया कि किसानों को खाद मिल भी रही है या नहीं।
मिर्जापुर और धांसू सहित अन्य गांव से पहुंचे किसानों ने बताया कि सुबह चार बजे ही मंडी में वह आना शुरू हो गए थे। जैसे ही उन्हें यहां खाद नहीं आने की सूचना मिली तो किसानों को सब्र टूट गया और नई अनाजमंडी गेट के आगे जाम लगा दिया। किसानों ने बताया कि फसल बाय में लगातार देरी हो रही है। लेकिन सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा रही जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि डीएपी खाद को लेकर मारामारी चल रही है। शनिवार को खाद के 1000 बैग पहुंचे थे। इसके बाद भी 100 से ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिल पाई थी। इससे पहले रविवार को भी मंडी में काफी किसान खाद के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करते रहे। मगर जब खाद नहीं पहुंची तो किसान एकत्रित होकर मंडी के गेट पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। वहीं, रविवार को प्रशासन की ओर से कहा गया था कि हिसार में 1230 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंच चुकी है। मगर नई अनाजमंडी के गोदाम में अभी तक खाद नहीं पहुंची है।
एग्रीकल्चर सब डिवीजन ऑफिसर डॉ महिपाल और डीएसपी सुनील कुमार जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वर्तमान समय में डीएपी खाद नहीं है लेकिन 13 नवंबर को खाद आने के बाद जो आज किस पहुंचे हुए हैं उन्हें पहले दिया जाएगा। किसानों ने धरना समाप्त किया।