Anil alias Baba arrested, who fired in the air in Majra village of Narnaund Hisar
Hisar : माजरा गांव में हवाई फायर करने वाला अनिल उर्फ बाबा गिरफ्तार
Hisar News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव में माजरा गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े में एक युवक ने जान से मारने की नीयत से हवाई फायर कर दिया था इस मामले में कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी और वारदात में प्रयोग किया गया पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
Hisar : माजरा गांव में लड़ाई झगडे में किया हवाई फायर
हिसार जिले के गांव माजरा में 22 जून को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और आपस में मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों को जान से मारने की नीयत से हवाई फायर कर दिया था। इस मामले की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हवाई फायर करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Latest Narnaund News in Hindi )
पुलिस ने अनिल उर्फ बाबा पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव माजरा निवासी अनिल उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया और वहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से उसके साथियों का पता लगाया जाएगा। साथ ही वारदात में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया जाएगा। ( Abtak Hisar News )