Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Asandh News : सालवन रोड़ पर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, बाइक गायब

FB IMG 1682825487110 3

Asandh Salwan Road Dupedi Ankit Death

Asandh News : असन्ध क्षेत्र के सालवन रोड स्थित गांव दूपेडी के पास सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी बाइक भी गायब है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मृतक की पहचान Asandh क्षेत्र के गांव अरडाना निवासी करीब 26 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। अंकित देर अपने काम से लौट रहा था और वो एक निजी कम्पनी में गार्ड की नौकरी करता था। युवक की मोटरसाइकिल भी गायब मिली। मृतक अंकित का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकित की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक शव को नहीं उठाएंगे। उन्होंने Asandh DSP से मांग करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा करवाया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सिकन्दर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Asandh के विधायक योगेंद्र राणा ने अस्पताल पहुंचकर मृतक अंकित के परिजनों सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस और सीआईए की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। जल्द से जल्द आरोपी जेल में होंगे।

Exit mobile version