Attack on employee of private hospital in Hisar
सूर्योदय हॉस्पिटल के कर्मचारियों पर हमला
Suryoday Hospital Hisar के कर्मचारियों पर अज्ञात युवकों बीच सड़क रास्ता रोककर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित कर्मचारी का आरोप है कि उसे पर हमला करने वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारियों के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जींद जिले के युवक पर हिसार में हमला
हिसार पुलिस को दिए बयान में जींद जिले के गांव दनोदा खुर्द निवासी मोनू कुमार ने बताया कि वह फिलहाल हिसार के आजाद नगर स्थित एकलव्य लीडिंग हाई स्कूल में रहता है और हिसार के सूर्योदय हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स का काम करता है। दिन में ड्यूटी कर जब वह सूर्योदय हॉस्पिटल से अपने आजाद नगर स्थित कमरे पर जा रहा था। जैसे वो बाइक लेकर करीब 5:15 बजे टाउन पार्क के पास जिमखाना क्लब के पास पहुंचा तो दो अज्ञात लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। जब उसने युवकों से मोटरसाइकिल रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने लाठी डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान उनके तीन-चार साथी भी वहां पर आ गए और सब ने मिलकर उस पर लात घुस़ों व लाठी डंडों से वार किए।
सड़क पर लगा जाम, दो महीने पहले झगड़े की रंजिश में हमला करवाने का आरोप
जब भी सड़क पर युवक उसे पर लाठी डंडों की बरसात कर रहे थे तो सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और इसी भीड़ में से लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाया। लोगों की भारी भीड़ को देखकर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि करीब 2 महीने पहले पानी की निकासी को लेकर आजाद नगर के रहने वाले कुलदीप और उसके भाई अनूप उर्फ शास्त्री के साथ झगड़ा हुआ था और उसे शक है कि उन्होंने ही लड़के भेज कर उसे पर हमला करवाया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.