Attack on Hisar Police, Attack on Police Team that went with Bengal Police
बंगाल पुलिस के साथ गए चौकी इंचार्ज पर हमला
पश्चिम बंगाल से पुलिस की टीम हिसार में आरोपित को पकड़ने के लिए आई थी। पश्चिम बंगाल से आईआरपी पुलिस टीम की मदद करने के लिए हिसार पुलिस के चौकी इंचार्ज साथ गए। आरोपित पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हिसार पुलिस ने चौंकी इंचार्ज की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी बंगाल जीआरपी पुलिस टीम एसआई किशोर कुमार के नेतृत्व में दो कांस्टेबल सुकान्ता व पतीत व दो महिला कान्स्टेबल तुलीका व संगीता हिसार की 12 क्वार्टर चौकी में आए थे। उन्होंने बताया कि न्यू महावीर कालोनी की गली नंबर 16 निवासी सन्दीप कुमार चोरी के मामले में वांछित है। चौकी में रपट दर्ज कर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, एएसआइ जयप्रकाश, एसपीओ विजेन्द्र को साथ लेकर पश्चिम
बंगाल की पुलिस की टीम की सहायता के लिए आरोपित सन्दीप के घर पर महाबीर कालोनी पहुंचे। शिकायत के अनुसार पुलिस टीम को देखकर आरोपित संदीप भागने लगा तो पुलिस टीम ने काबू करने की कोशिश की। संदीप ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया दिया।
इसी बीच उसके परिजन जींद निवासी धर्मवीर, मनदीप रिश्तेदार, अमन, चीचू, जोगेन्द्र, मीनी, मीन, अक्षय, मंजू समेत आठ अन्य ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम से संदीप को छुड़वाकर भगा दिया। इसी चौकी इंचार्ज पर डंडों से वार किए।
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज एसआई विनोद कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पश्चिमी बंगाल जीआरपी से आई पुलिस टीम के साथ आरोपित को पकड़ने के लिए गए थे तो उसके परिजनों ने पुलिस दोबारा पकड़े गए वांछित अपराधी के संदीप को छुड़वाकर भगा दिया और उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.