Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नारनौंद में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर हमला, डंडों से पीटा, गाड़ी में भी तोड़फोड़ | Muthoot Finance Narnaund

FB IMG 1722653563279

 

नारनौंद उचाना रोड़ पर गांव बुडाना में Muthoot Finance Narnaund मैनेजर पर हमला

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद में Muthoot Finance Narnaund के मैनेजर की कार में टक्कर मारकर युवकों ने गांव बुडाना में हमला कर दिया। इस हमले में मैनेजर और उसका दोस्त घायल हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

Muthoot Finance Narnaund मैनेजर की कार में पहले मारी टक्कर, फिर डंडों से पीटा

Muthoot Finance Narnaund: An Overview of Recent Events

मुथूट फाइनेंस कंपनी नारनौंद के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि वह हिसार जिले के गांव संदलाना का रहने वाला है और Muthoot Finance Narnaund में नौकरी करता है। अमित कुमार ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर नारनौंद ब्रांच में आया हुआ था और जब ड्यूटी पूरी करके सोमवार की शाम को वह अपनी गाड़ी वरना HR80E-9978 में सवार होकर अपने गांव संदलाना जा रहा था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी गाड़ी में सवार था। जब वो नारनौंद उचाना रोड़ पर स्थित गांव बुडाना पहुंचे तो पीछे से सफेद रंग की एक गाड़ी आई और उसकी गाड़ी को ओवरटेक करते ही टक्कर मार दी और उसकी गाड़ी के आगे अड़ा दी। ( Narnaund News Today )

 

 

कार से उतरे डंडों सहित युवकों ने किया हमला

मुथूट फाइनेंस मैनेजर अमित कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उस गाड़ी से तीन युवक अपने हाथों में डंडे सहित उतरते ही उसके ऊपर हमला कर दिया। साथ ही उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और काफी नुकसान पहुंचाया। जब उन्होंने शोर मचाया तो सभी आरोपित उन्हें धमकी दी। उन्होंने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेटों पर काली टेप लगाई हुई थी। ( Hansi News Today in Hindi )

 

दोस्त ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना

उसका दोस्त दिनेश ने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीन लड़कों को दबोच लिया। जबकि एक युवक गाड़ी लेकर भाग गया। अमित ने बताया कि उसे
बाद में पता चला कि गाडी का नम्बर HR-10V-7770 मार्का स्कोडा बा रंग सफेद है जो गाडी मे 4 लडके सवार थे। ( Hansi Crime News Today )

 

मित पर हमला करने वाले आरोपितों की पहचान

जिनका नाम प्रदीप पुत्र श्यामसुन्दर वासी वार्ड न. 6 नरवाना रोड अपोलो चौक जीन्द, सुमित पुत्र बिजेन्द्र वासी वार्ड न. 28 राम नगर रोहतक रोड जीन्द, सखविन्द्र पुत्र जयवीर सिहँ वासी रधाना जिला जीन्द तथा चौथे का नाम सुर्या वासी जुलानी है। इन्होने जाते-2 मेरे को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अमित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Abtak Hisar News )

 

Attack on Muthoot Finance Narnaund Hisar Branch Manager

Exit mobile version