Azad Naloi Murder Case Bhiwani CIA Police
Bhiwani News : भिवानी सीआईए पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्याकांड करने के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को बलियाली से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ भिवानी में हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी व स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
सिवानी मंडी क्षेत्र के आजाद नलोई मर्डर केस में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक अमरजीत ने आजाद का अपहरण व हत्या करने के मामले में पांचवें आरोपी को बलियाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनूप उर्फ सोनू पुत्र जगदीश निवासी बलियाली जिला भिवानी के रूप में हुई है।
आरोपी जिला पुलिस भिवानी का ₹ 5,000/- रुपए का इनामी अपराधी है वहीं आरोपी पर जिला भिवानी में थाना सिवानी, तोशाम व बवानी खेड़ा में हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी व स्नैचिंग आदि धाराओं के तहत कुल पांच मामले दर्ज हैं।
Bhiwani police टीम के द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस टीम के द्वारा इस मामले में आरोपी प्रमीला, सुशीला, प्रदीप व मनदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है वही आजाद नलोई हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि थाना सिवानी पुलिस को मृतक आजाद की मां ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे आजाद की आरोपियों ने षडयंत्र रचकर, अपहरण कर हत्या कर दी है जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।