Balsamand branch canal broke in Hisar, water entered the factory along with the fields
हिसार जिले के गांव रायपुर शिकारपुर के पास बालसमंद ब्रांच नहर टूट गई। नहर टूटने की वजह से पानी खेतों के साथ साथ हिसार के लगते एरिया में फैक्ट्री में भी घुस गया। लोगों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी लेकिन अभी तक नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू नहीं हो पाया है। नहर टूटने की सूचना मिलती है मौके पर लोगों की जमा हो गई।

पिछले काफी दिनों से हरियाणा में पीने के पानी को लेकर किल्लत बनी हुई थी। हरियाणा पंजाब के राजनेता पानी पर राजनीति कर अपने-अपने तक देकर लोगों को साधने का प्रयास कर रही थी। जिसकी वजह से हरियाणा की अधिकतर नहरें सूखी पड़ी हुई थी। कई जगह नहरों में शुक्रवार को पानी पहुंचा तो कई जगह शनिवार को नहरों की प्यास बुझी। जब बालसमंद नहर में हिसार के नजदीक शिकारपुर रायपुर के पास पानी पहुंचा तो नहर में दरार आ गई।

जब लोग सुबह सो कर उठे और घूमने के लिए घरों से बाहर निकले तो देखा की नहर में बहुत बड़ी दरार आए हुई है और नहर का पानी उनके खेतों के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्री में भी घुस गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहर में ना ही तो पीछे से पानी का बहाव कम हुआ है और ना ही नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू किया गया है।