Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Canal Broke in Hisar : हिसार में टूटी बालसमंद ब्रांच नहर, खेतों के साथ फैक्ट्री में घुसा पानी

Screenshot 2025 0525 075416

Balsamand branch canal broke in Hisar, water entered the factory along with the fields

हिसार जिले के गांव रायपुर शिकारपुर के पास बालसमंद ब्रांच नहर टूट गई। नहर टूटने की वजह से पानी खेतों के साथ साथ हिसार के लगते एरिया में फैक्ट्री में भी घुस गया। लोगों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी लेकिन अभी तक नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू नहीं हो पाया है। नहर टूटने की सूचना मिलती है मौके पर लोगों की जमा हो गई।

screenshot 2025 0525 1047103795808693067407217
रायपुर गांव में नहर टूटने से खेतों में भरा पानी।

पिछले काफी दिनों से हरियाणा में पीने के पानी को लेकर किल्लत बनी हुई थी। हरियाणा पंजाब के राजनेता पानी पर राजनीति कर अपने-अपने तक देकर लोगों को साधने का प्रयास कर रही थी। जिसकी वजह से हरियाणा की अधिकतर नहरें सूखी पड़ी हुई थी। कई जगह नहरों में शुक्रवार को पानी पहुंचा तो कई जगह शनिवार को नहरों की प्यास बुझी। जब बालसमंद नहर में हिसार के नजदीक शिकारपुर रायपुर के पास पानी पहुंचा तो नहर में दरार आ गई।

screenshot 2025 0525 0754504088514535625151503

जब लोग सुबह सो कर उठे और घूमने के लिए घरों से बाहर निकले तो देखा की नहर में बहुत बड़ी दरार आए हुई है और नहर का पानी उनके खेतों के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्री में भी घुस गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक नहर में ना ही तो पीछे से पानी का बहाव कम हुआ है और ना ही नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू किया गया है।

Exit mobile version