Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Bhiwani Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश काबू, SI की छाती में लगी गोली

Bamla toll Bhiwani Encounter gangster arrest

Bhiwani Encounter: भिवानी पुलिस और रोहतक एसटीएफ टीम ने मामला टाल पर संयुक्त ऑपरेशन करते हुए बामला टोल से एक आरोपी को गोली मारकर काबू किया है। पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने उसे पर फायरिंग कर दे और गोली एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। पुलिस ने जवाब भी कार्रवाई करते हुए बदमाश के पांव में दो गोली मार दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

 

Bhiwani SP सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले का इनामी बदमाश अजय बामला टोल नाके से गुजरने वाला है। भिवानी पुलिस ने रोहतक एसटीएफ टीम के साथ मिलकर बांमला टोल के पास नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अजय को रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

 

रोहतक एसपी ने बताया कि अजय द्वारा की गई फायरिंग की गोली रोहतक एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर की छाती में जा लगी। गनीमत ये रही कि उसे समय सब इंस्पेक्टर सिकंदर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से टकराकर गिर गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अजय पर गोली चलाई जो उसके पांव में जा लगी। पुलिस की दो गोलियां उसके पांव में लगी हैं और गोली लगने से वह गिर गया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया।

 

गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी गोली को निकाल दिया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाश की पहचान चरखी दादरी जिले के डाडमा निवासी अजय के रूप में हुई है। अजय पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा हुआ था। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था।

Bhiwani SP ने बताया कि अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक यह सभी बदमाश 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट में पहुंचे थे। मर्डर करने के इरादे से इन्होंने Bhiwani Court firing की थी। लेकिन जिसकी हत्या करने के लिए इन्होंने फायरिंग की थी वह गोली लगने से बच गया था और रोहतक जिले के लवजीत को गोली लग गई थी।

 

 

गांव मौखरा का रहने वाला लवजीत भी भिवानी कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। कोर्ट परिसर में की गई फायरिंग की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर काफी दिनों तक चल उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी। बदमाश जिसे मरने के इरादे से कोर्ट में पहुंचे थे वह उनकी गोली लगने से बाल बाल बच गया था।

 

भिवानी पुलिस 4 सितंबर से ही बदमाश अजय और उसके साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन यह सभी बदमाश पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। रोहतक एसटीएफ की टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी की फतेहाबाद पुलिस एनकाउंटर में इस गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version