Barwala Khal Binaula shop 2.70 lakhs chori case
Hisar News : हिसार पुलिस की एंटी बर्लरी एंड व्हीकल थेफ्ट (ABVT) टीम ने तकनीक की सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर चोरी ( chori case ) की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को बरवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए रुपयों में से 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Agroha Barwala Road खल बिनौले की दुकान से नकदी चोरी के मामले में ABVT Police Team ने किया गिरफ्तार, 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद
ABVT police team जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि बरवाला-अग्रोहा रोड पर स्थित दुकान संचालक जयप्रकाश ने 4 जुलाई 2025 को थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 लाख 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। शिकायत के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:35 बजे की है, जब वह दुकान के पीछे गया हुआ था, तभी गल्ले से नकदी चोरी हो गई।
हरियाणा सरकार की नई योजना, अब हर किसी को मिलेंगे 25 हजार रुपए, बस करना होगा ये काम,
मामले में थाना बरवाला में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर गांव दौलतपुर, जिला हिसार निवासी सन्नी उर्फ एमडी और कृष्ण को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 2 लाख 34 हजार रुपये बरामद किए गए हैं । आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें आगामी कानूनी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।