Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Barwala News: अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़; आरोपी पुलिस रिमांड में उगलेगा राज

Photo 1764684168282

Barwala News 48 lakh fraud to America sent

Barwala News : अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में हिसार की बरवाला थाना पुलिस ने कैथल से एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने बरवाला क्षेत्र के युवक को गलत वीजा पर अमेरिका भेज दिया था जिसको वापस भारत भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी कबूतर बाजी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बरवाला पुलिस ने आरोपित को कैथल से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान कैथल निवासी दिलवा के रूप में हुई है जबकि उसका साथी एजेंट अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है। ( Hisar Barwala News )

 

Barwala police द्वारा आरोपित एजेंट विशाल को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। ‌ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस फरार एजेंट विशाल के बारे में पूछताछ करेंगे और साथ ही धोखाधड़ी से लिए गए 48 लाख रुपए को बरामद करने की भी कोशिश की जाएगी साथ ही उसके अन्य साथियों के नेटवर्क के बारे में भी पता किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि हिसार जिले के गांव पंघाल निवासी वीरभान ने बरवाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैथल निवासी दिलबाग और विदेश भेजने का काम करने वाले एजेंट विशाल ने उन्हें बहला फुसलाकर उसके भतीजे को अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए ठग लिए हैं। बरवाला थाना पुलिस ने वीरभान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 15 मार्च 2025 को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि दिलबाग और एजेंट विशाल ने वीरभान के भतीजे को अमेरिका भेजने के लिए 48 लाख रुपए लिए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपीयों ने वीरभान के भतीजे संदीप को अमेरिका गलत तरीके से भेजा था। संदीप को पहले भारत से अफ्रीका भेजा गया। अफ्रीका से उसे ब्राज़ील भेज दिया।

 

हिसार पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों ने वीरभान के भतीजे संदीप को टूरिस्ट वीजा पर साल्वाडोर भेज दिया। यहां से उसे गलत रास्ते के माध्यम से अमेरिका भेज दिया गया। अवैध तरीके से अमेरिका भेजने पर संदीप को अमेरिका सरकार ने वापस भारत भेज दिया।

Exit mobile version