Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Barwala News, हिसार जिले के छान गांव में एक्सीडेंट में रीपर ड्राइवर की मौत

हिसार में बधावड़ गांव की विधवा महिला से जालसाजी कर ट्रैक्टर लोन कराने का मामला, समाधान शिविर में न्याय की गुहार
 Accident in Chhan village of Hisar district

Barwala News : हिसार जिले के छान गांव के पास एक्सीडेंट में बाइक सवार रीपर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक जींद जिले के गांव उदयपुर का रहने वाला था और वो संदलाना गांव के एक किसान के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई के ब्यान पर करवाई करते हुए उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बरवाला थाना पुलिस को दिए ब्यान में जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी हरदीप ने बताया कि उसका छोटा भाई उसके पिता देवीलाल के साथ खेतीबाड़ी करता था और ट्रैक्टर चलाता था। गेहूं के सीजन में अंकित हिसार जिले के गांव संदलाना निवासी सुमित के ट्रैक्टर पर रीपर चलाने के लिए ड्राइवर लगा हुआ था। 23 अप्रैल की रात को करीब सवा 9 बजे फोन आया कि वो घर आ रहा है। जब वो दस बजे तक घर नहीं आया तो उन्होंने उसके फोन पर कई बार फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं मिला।

हरदीप ने बताया कि रात को वो सो गए और वीरवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बरवाला क्षेत्र के गांव छान से उदयपुर की सडक़ पर नलका वाली जोहड़ी के पास अंकित का एक्सीडेंट हो गया है। वो तुरंत ही अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि सडक़ पर अंकित खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर चोटों के काफी निशान हैं। जबकि उसकी बाइक दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी।

वो तुरंत ही अंकित को लेकर बरवाला के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हरदीप के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में हरदीप ने बताया कि वो दो भाई व एक बहन हैं। वो बड़ा है और बीए की पढ़ाई कर रहा हे। जबकि उसका छोटा भाई अंकित खेती बाड़ी करता था। वो और उसकी बहन अविवाहित हैं जबकि अंकित शादी शुदा था। अंकित की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में वीरवार दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया।

 

Exit mobile version