Barwala News : thieves broke into the house by breaking the wall, stole jewellery and cash worth lakhs
बरवाला में मकान की दीवार तोड़ चोर नगदी व जेवरात चोरी कर फरार
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव ढ़ाणी प्रेमनगर में अज्ञात चोर रात को मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और मकान में रखे 42 हजार रूपए व जेवरात चोरी करके फरार हो गए। जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस समय मकान मालिक अपने परिजनों सहित आंगन में सो रहा था। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव ढ़ाणी प्रेमनगर निवासी लक्ष्मण ने बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने परिजनों के साथ रात को खाना खाने के बाद मकान के आंगन में सो गया था। जब सुबह करीब 5 बजे उठकर मकान के अंदर गए तो अंदर का नजारा अलग ही था। वहां पर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि पीछे की दीवार तोड़ी हुई है और घर में रखे सामान को चैक किया तो घर में रखे सोने के जेवरात व 42 हजार रूपए गायब मिले।
लक्ष्मण ने बताया कि जब उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि रात के समय करीब साढ़े 12 बजे चार व्यक्ति गली से उसके मकान की तरफ आ रहे हैं। उन्हें शक है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे अज्ञात लोगों ने ही उनके घर की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बरवाला थाना पुलिस ने लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर दो लाख रूपए से ज्यादा के जेवरात व नगदी चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।