Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बरवाला कुकर्म मामले में नया मोड़, आरोपित की शिकायत पर पीड़ितों पर मामला दर्ज, थाने में हंगामा | Barwala News

FB IMG 1724840495813

 

कुकर्म मामले में आरोपित की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज

Barwala News : बरवाला शहर के एक क्षेत्र शनिवार रात को 20 वर्षीय युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा कुकर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों को इस बात की जब जानकारी मिली तो वे काफी संख्या में थाना प्रभारी से मिलने पहुंच गए।

 

Barwala rape case, case filed against victims on complaint of rape case accused

उनका कहना था कि पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान लिए हैं जिसमें उसने उसके साथ गलत कृत्य करने वालों के नाम तक बताए हैं। यही नहीं पुलिस मौके से डेयरी संचालक को अपने साथ पुलिस स्टेशन भी लेकर आई थी। मौके पर से डेयरी में पीड़ित युवक को पुलिस अस्पताल में लाई थी। इन सबके बावजूद पुलिस ने आरोपित युवक को छोड़ दिया व उसकी ही की शिकायत पर पीड़ित पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज किया है। ( Hisar News Today )

थाना प्रभारी के साथ हुई बातचीत व उनके द्वारा दिए गए तक से पीड़ित युवक के स्वजन व क्षेत्रवासी संतुष्ट नहीं हुए व पुलिस स्टेशन में काफी देर तक थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान लेकर रपट दर्ज कर ली गई है व उसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं आरोपित की शिकायत पर घर में घुसकर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सात नामजद सहित 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version