Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : खेत के कमरे का ताला तोड़कर नकदी व इनवर्टर बैटरी चोरी

FB IMG 1697421613140

Bass khurd Khet Chori in Narnaund News

Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव में सर्दी का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गांव बास के खेतों में बने कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर किसान के इनवर्टर, बैटरी के साथ-साथ नगदी चोरी करके मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव बास खुर्द बिजान निवासी संजय ने बताया कि उसका खेत गांव के पास जुलाना रोड पर है। खेत में उसने धान की फसल बो रखी है और वहीं मजदूरों के रहने के लिए एक कमरा बनाया हुआ है। कमरे में मजदूरों की सुविधा के लिए इन्वर्ट व बैटरी लगाई गई थी।

संजय ने बताया कि 1 नवंबर को दिन के समय मजदूर दूसरे खेत में काम करने गए हुए थे। उन्होंने कमरे को बाहर से ताला लगाकर छोड़ा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति कमरे का ताला तोड़कर इन्वर्टर. बैटरी चोरी कर ले गया।

साथ ही कमरे में रखे मजदूरों के बैग से लगभग 9 हजार रुपए नकद भी गायब मिले। बास थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version